होमराजनीतिBihar Politics: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री की...

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ, सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वो 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह राज्यपाल से मुलाक़ात कर अपना इस्तीफ़ा सौंपा.नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइडेट एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना रही है.

ये भी पढ़ें: पीएम किसान योजना की अगली किस्त के लिए इस तारीख से पहले करवा लें ई-केवाईसी!

शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं. चिराग साल 2020 से नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ बयान देते रहे हैं.

ससे पहले नीतीश ने 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद वे 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. नीतीश के पास भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. इस्तीफे के 6 घंटे बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

सीएम समेत 9 लोग शपथ ले रहे हैं. भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं. जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए हैं. हम के एक एमएलए और निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद मिला है.

नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा- जो सरकार थी, उसको समाप्त करने का हमने गवर्नर साहब को बोल दिया. चारों तरफ से राय आ रही थी. इसी को हमने सुन लिया. अब पहले के गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाए हैं. आज हम लोग उनसे अलग हो गए. जितना काम हम कर रहे थे, वो कुछ काम ही नहीं कर रहे थे. लोगों को तकलीफ थी, हमने बोलना छोड़ दिया था.

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर निशाना

बिहार (Bihar Politics) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए दावा किया है कि जनता दल यूनाइटेड 2024 में खत्म हो जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अभी तो खेल शुरू हुआ है, खेल अभी बाक़ी है. मैं जो कहता हूं वो करता हूं, आप लिख कर ले लीजिए जनता दल यूनाइटेड 2024 में खत्म हो जाएगी.’’

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंनेहम सत्ता में 17 महीने रहे. इस दौरान ऐतिहासिक काम हुआ. भाजपा और जेडीयू की सरकार 17 साल सत्ता में रही. लेकिन केवल 17 महीनों में केवल एक विभाग शिक्षा विभाग में इतनी नौकरी दी कि विश्व रिकाॅर्ड बन गया.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News