How to Get Money From Aadhaar Card: जब भी किसी व्यक्ति के ऊपर आर्थिक परेशानी आती है तो सबसे पहले उसके मन में पैसे कमाने का तरीका आता है या फिर वह ऐसी चीजों की मदद लेता है जिससे उसकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाए. कई लोग लोन लेकर भी अपनी आर्थिक परेशानी को दूर करते हैं.
ऐसे में बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है और कर्ज भी चुकाने में परेशानी होती है, लेकिन अपनी आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए यह सही विकल्पों में से एक माना जाता हैं.
अगर अब आपके मन में यह ख्याल आ रहा है कि भला आधार कार्ड की मदद से कैसे पैसे मिल सकते हैं तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं. आपको बता दें कि आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन ले सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आधार कार्ड से तुरंत पर्सनल लोन लेने का क्या प्रोसेस है.
ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar price: NS 400Z हुई लॉन्च, खूबियां जान चौक जाएंगे आप
इस तरह ऑनलाइन मिल सकता है लोन
आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) से 50,000 रुपये तक का तुरंत ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं. कई सारे सरकारी और गैर-सरकारी बैंक आपके आधार कार्ड पर पर्सनल लोन की सुविधा देते हैं. सिर्फ यही नहीं आप मोबाइल ऐप्स की भी मदद से लोन ले सकते हैं जिसमें आपके आधार कार्ड की जरूरत होती है. आपको बता दें कि आधार कार्ड पर दिए गए लोन पर लगने वाली ब्याज दरें अन्य प्रकार के पर्सनल लोन के समान ही होती हैं.
कई बैंक इस लोन पर 10.50 प्रतिशत से 14 प्रतिशत के बीच ब्याज दर लेते हैं. लेकिन अगर आप कम ब्याज दर पर लोन पाना चाहते हैं तो लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अन्य बैंक्स में ब्याज दर को कंपेयर कर लेना चाहिए और इसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए.
आप उन मोबाइल ऐप्स में भी ब्याज दर को चेक करें जिससे आप लोन लेना चाहते हैं ताकि बाद में आपको जब लोन चुकाना हो तो आपको अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, 6 से 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट, और बैंक खाता पासबुक की डिटेल्स होनी चाहिए. अगर आपके ये सभी डॉक्यूमेंट्स होंगे तो आप आसानी से पर्सनल लोन के लिए अधार की मदद से अप्लाई कर सकते हैं वहीं, ये डॉक्यूमेंट्स न होने पर आपको लोने मिलने की संभावना कम हो जाती है.
लोन के लिए अप्लाई करने के लिए हर बैंक के अलग-अलग स्टेप्स होते हैं.
मोबाइल ऐप से अगर आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले अपने मोबाइल पर लोन ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल कर लें या फिर आप ऑनलाइ भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके इस लोन ऐप पर रजिस्टर करें.
फिर आपको अपनी आईडी और एड्रेस को प्रमाणित करने के लिए, एक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ा हो. इसके बाद केवाईसी प्रमाण के रूप में 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. इसके अलावा, पैन कार्ड की जानकारी भी दर्ज करें. कुछ वेबसाइटों के लिए, आपको आधार कार्ड और अन्य आय संबंधी दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी पड़ सकती है. फिर केवाईसी सत्यापन के बाद, स्वीकृत लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी. ध्यान रखें कि लोन लेने से पहले लोन चुकाने से जुड़ी हर डिटेल को चेक करें ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो.