द भारत: Bihar caibinet news: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 17 एजेंडा पर मुहर लगी है. मीठापुर महुली एलिवेटेड सड़क के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
पटना मीठापुर आरओबी से सिपारा (2.1 किलोमीटर) एलिवेटेड और महुली से पुनपुन तक 4 लेन रोड बनाने के लिए कैबिनेट ने 437 करोड़ की मंजूरी दी है. पटना से पुनपुन तक इस परियोजना की कुल लंबाई हो गई 11 किलोमीटर, अभी सिपारा से महुली तक 6.7 किलोमीटर एलिवेटेड पथ का निर्माण हो रहा है. एलिवेटेड सड़क का काम दिसंबर 2023 तक पूरा होना है.
Sahara Refund Portal: 45 दिन के अंदर मिलेगा सहारा में फंसा हुवा पैसा: यहां समझिए पूरी प्रक्रिया
मंहगाई भत्ता में कुल 16 प्रतिशत की वृद्धि
Bihar caibinet news: बिहार सरकार के पुरानी पेंशन व्यवस्था में जीवन काट रहे पेनशानभोगी को महंगाई भत्ता में इजाफा हुआ है. पंचम वित्त आयोग से प्राप्त कर रहे पेंशन भोगियों को अब 412 फ़ीसदी डीए मिलेगा. इनके मंहगाई भत्ता में कुल 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है तो छठे वित्त आयोग से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशन भोगियों को 221 फीसदी महंगाई भत्ता कर दी गई है। फिलहाल इनका महंगाई भत्ता 212 फीसदी है.
इधर, कैबिनेट में जल संसाधन विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर प्रेम प्रकाश को पद से बर्खास्त करने पर हरी झंडी दे दी है. बर्खास्तगी पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है. वही कृषि विभाग के कृषि निदेशक रविशंकर प्रसाद सिंह को भी बर्खास्त कर दिया गया है.