द भारत: GST Collection Data: जुलाई महीने में वस्तु एवं सेवा कर (GST) के जरिए सरकार को 1.65 लाख करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ. इस तरह जुलाई महीने में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में सालाना आधार पर 11 फीसदी उछाल देखने को मिला. जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा (GST Collection Data) पांचवीं बार 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार रहा. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जुलाई महीने में घरेलू ट्रांजैक्शन (सेवाओं के आयात सहित) से होने वाली आमदनी पिछले साल के समान महीने की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा रही.
ये भी पढ़े: किरायेदार से परेशान है तो रेंट एग्रीमेंट बनवाते समय इन बातों का रखें ख़ास ध्यान!
ये भी पढ़े: खोलनी है सस्ती दुकान? तो सरकार करेगी मदद, कमीशन के साथ अलग से भी मोटी कमाई का मौका
IGST के रूप में हुआ सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन
कुल कलेक्शन में सेंट्रल जीएसटी के रूप में सरकार को 29,773 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. इसी तरह स्टेट जीएसटी के रूप में सरकार को 37,623 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ. इसी तरह इंटीग्रेटेड जीएसटी के रूप में सरकार को 85,930 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. इसमें वस्तुओं के आयात से अर्जित होने वाले 41,239 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी शामिल है.
जुलाई में सेस के रूप में सरकार को 11,779 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. इसमें वस्तुओं के आयात से 840 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ.
ये भी पढ़े: सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन!
रेग्युलेटर सेटलमेंट के बाद केंद्र को हुई इतनी आमदनी
सरकार ने आईजीएसटी से 39,785 करोड़ रुपये की रकम सीजीएसटी और 33,188 करोड़ रुपये की रकम एसजीएसटी के रूप में समायोजित की है. इस रेग्युलर सेटलमेंट के बाद जुलाई महीने में केंद्र को सीजीएसटी के रूप में कुल 69,558 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. वहीं, एसजीएसटी के रूप में सरकार को 70,811 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.
ये भी पढ़े: गांव हो या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं ये तगड़ी कमाई कराने वाले 10 बिजनेस!
ये भी पढ़े: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि!