ISRO: चांद पर चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद इसरो अब सूरज पर यान भेजने की तैयारी में है. दो सितंबर को आदित्य एल-1 को लॉन्च किया जाएगा. आदित्य एल1 सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा.
अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज बिंदु 1 (एल1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में भेजा जाएगा, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है.अंतरिक्षयान सात पेलोड्स लेकर जाएगा जो फ़ोटोस्फ़ेयर, क्रोमोस्फ़ेयर और सूर्य के सबसे बाहरी परत का अध्ययन करेंगे.
ये भी पढ़ें:
-
Mizoram Railway Bridge Collapses: मिजोरम में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत!
-
Bihar Politics: लालू यादव के सीट बेल्ट पर सियासी घमासान, भाजपा ने नीतीश को घेरा!
-
Russia: लूना-25 मिशन के क्रैश होने से लगा झटका, रूस के शीर्ष अंतरिक्ष विज्ञानी अस्पताल में भर्ती!
सूर्य के अध्ययन के लिए अब तक केवल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, यूरोपीय स्पेस एजेंसी और जर्मन एयरोस्पेस सेंटर ने अलग अलग और संयुक्त अंतरिक्ष अभियान भेजे हैं. इसरो ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस मिशन से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं. इसरो ने बताया कि रिहर्सल कर ली गई है और व्हीकल की जांच भी पूरी हो गई है.