Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई. सम्राट को लेकर किए गए सवाल पर सीएम भड़क गए. उन्होंने कहा कि जिसका नाम ले रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. उसके बाप को इज्जत किसने दी. हमने दी. उसकी उम्र कम थी तो एमएलए-मंत्री कौन बनाया? तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने उसको बनाया.
वो लालू जी को छोड़कर मेरे पास आया. इसके बाद बीजेपी में गया है. उसकी कोई पार्टी नहीं है. उसका कोई मतलब नहीं है. उसकी बात क्यों करते हैं? सम्राट चौधरी अंड-बंड बोलता है. कोई सिर-पैर नहीं है.
मुख्यमंत्री के बयान पर सम्राट चौधरी ने भी पलटवार किया. कहा-आपको तो लालू यादव ने कितना कुटवाए थे याद है न आपको. गरौल में लालू यादव के गुंडों ने नीतीश कुमार को कितना कूटने का काम किया था ये उनको याद करना चाहिए.
सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे पिताजी से 20 साल छोटे होंगे. जब मेरे पिताजी देश के लिए सेना का काम करते थे तब नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते होंगे. उनकी हैसियत है मेरे पिताजी के बारे में कुछ भी बोलने की. सम्राट चौधरी ने जातीय गणना की रिपोर्ट में मुस्लिम-यादव की संख्या बढ़ने पर कहा था कि लालू के कहने पर ऐसा किया गया. इसी बयान पर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल किया तो उन्होंने सम्राट पर जमकर भड़ास निकाली.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार इनकम टैक्स चौराहे पर जेपी की जयंती के मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने जेपी को याद करते हुए उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान ललन सिंह, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेता मौजूद रहे.
सदन में रखे जाएंगे जातीय गणना के आंकड़े
वहीं, मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जातीय गणना (Bihar Politics) की सभी राज्यों में भी चर्चा हो रही है. विधानसभा का सत्र शुरू होगा, उसमें भी पूरी जानकारी रखी जाएगी. सभी पार्टियों के साथ मिलकर हम लोगों ने तय किया था. बहुत अच्छे से जातीय गणना हो गई है. जातीय गणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चिंता मत कीजिए, जो कुछ करेंगे. पहले हाउस में रखा जाएगा. अभी हमसे आगे क्या किया जाएगा इस पर मत पूछिए , मैं कुछ नहीं बता सकता.
नड्डा के बयान का कोई मतलब नहीं
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा, क्या वे (भाजपा) लोग सरकार के पैसे का सदुपयोग कर रहे हैं? वे लोग गलत प्रचार कर रहे हैं. उसका कोई मूल्य नहीं है. मैं उन लोगों के किसी बयान को नहीं देखता हूं. उन लोगों ने मीडिया पर कब्जा कर रखा है. इसलिए मैं भी आजकल अखबार नहीं पढ़ता हूं। अगले चुनाव में भाजपा से मुक्ति मिलने पर देश बहुत आगे बढ़ेगा. मैं उन पर कुछ नहीं कहना चाहता.
सम्राट बोले- चाहे राहुल से मिल जाएं, भाजपा उखाड़ फेंकेगी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को (Bihar Politics) उखाड़ फेंकने का संकल्प कर लिया है. चाहे वे लालू यादव से मिल जाएं या राहुल गांधी से मिल जाएं. भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व आपको उखाड़ फेंकेगी.
सम्राट ने आगे कहा कि लव कुश समाज ने नीतीश कुमार को समाज में प्रतिष्ठा देकर मुख्यमंत्री बनाया. लव कुश समाज ने गद्दी तक पहुंचाया. लेकिन ये किसी के नहीं हुए. लालू प्रसाद के बेटे के हुए. लालू यादव के बेटे को उत्तराधिकारी बनाया है. मानते रहिए, बिहार की जनता इसका जवाब देगी. ये लोग बैकवर्ड- फॉरवर्ड करना चाहते हैं. नीतीश कुमार को लग रहा है कि बैकवर्ड-फॉरवर्ड नहीं हो पा रहा है. इसलिए वे मेरे परिवार पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की जनता आपको उखाड़ फेंकेगी.