होममनोरंजनAkansha Suicide Case: आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में 7 महीने से...

Akansha Suicide Case: आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में 7 महीने से जेल में बंद समर सिंह को मिली जमानत ली चैन की सांस

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akansha Suicide Case) की मौत मामले में आरोपी सिंगर समर सिंह को जमानत मिल गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समर सिंह को बॉन्ड पर रिहा करने का आदेश भी दिया है. समर सिंह सात महीने से वाराणसी जेल में बंद है.  2 महीने पहले वाराणसी कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद समर ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी.

मंगलवार को प्रयागराज हाईकोर्ट में समर सिंह की जमानत याचिका पर न्यायमूर्ति समीर जैन की कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी दलीलें दी. समर सिंह के वकील ने कोर्ट से उनकी जमानत की मांग की और साक्ष्य पेश किए. वहीं आकांक्षा दुबे के वकील ने समर सिंह की जमानत का विरोध किया.

26 मार्च को होटल में मिला था आकांक्षा का शव

सारनाथ में 26 मार्च को भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव (Akansha Suicide Case) होटल के कमरे में लटकता मिला था. सारनाथ पुलिस ने मामले को आत्महत्या बताया था. लेकिन आकांक्षा की मां मधु दुबे इसे हत्या बताते हुए समर सिंह और दोस्त संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने गायक समर सिंह को 6 अप्रैल की देर रात गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था. संजय सिंह को 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था.

समर सिंह की ओर से जमानत के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने समर सिंह के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए आज तलब किया है. जिसके बाद समर की जमानत मंजूर हो गई.

ये भी पढ़ें: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत 19 शहरों में न्यूनतम तापमान गिरा, जाने आपने जिले का हाल!

रिहा होने में लग सकते हैं दो दिन

आकांक्षा की मां मधु दुबे के वकील सौरभ तिवारी ने कहा कि समर को जमानत नहीं दी जाए, इसके खिलाफ साक्ष्य पर्याप्त हैं और हम कई साक्ष्य जुटा रहे हैं. कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट, जांच रिपोर्ट और साक्ष्यों को देखते हुए समर सिंह को जमानत दे दी. वकील के अनुसार अगले दो दिनों में समर सिंह रिहा हो जाएगा.

आकांक्षा ने वीडियो में बताया था समर को जिम्मेदार

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत (Akansha Suicide Case) के बाद कई वीडियो सामने आए थे. वीडियो में वह रोते हुए बोली रही थी, “मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलती की है? बस नहीं रहूंगी इस दुनिया में. यह मेरी आप लोगों से लास्ट टाकिंग है. अगर मुझे कुछ भी होता है, तो बस उसका जिम्मेदार समर सिंह है.”

इसके अलावा समर सिंह पर धोखे का आरोप भी लगा लगया. आकांक्षा ने अपने साथ होने वाली हर घटना के लिए गायक समर सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. आकांक्षा दुबे का वीडियो सामने आने के बाद समर सिंह पर और सवाल उठने लगे थे. वीडियो आकांक्षा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट हुआ था.

7 महीने बाद भी मौत का कारण अब तक पहेली

आकांक्षा दुबे की मौत कैसे हुई, यह अभी भी पहेली बनी हुई है. मौत के दिन होटल से लेकर मालीक्यूबार तक के कई वीडियो सामने आए. चंद घंटे पहले की इन तमाम वीडियो में आकांक्षा पूरी तरह से नॉर्मल और खुश दिखी. कुछ देर बाद सुसाइड से पहले वह इंस्टाग्राम पर लाइव थीं. इसमें वह फूट-फूट कर रोती नजर आईं. लेकिन, मौत की वजह अब तक क्लियर नहीं है. सवाल उठ रहे हैं कि आकांक्षा किस दबाव में थी? ऐसा कदम क्यों उठाया? इन सवालों के जवाब सात महीने बाद भी बाद भी नहीं मिले हैं.

आकांक्षा दुबे… उम्र 27 साल… एक्टर, परफार्मर, इंटरटेनर.. विश मी 21 अक्टूबर. इंस्टाग्राम पर ये आकांक्षा का बायो है. यहां उनके 19 लाख फॉलोअर थे. लेकिन 26 मार्च को इंस्टा स्टार ने सुसाइड के साथ रील और रियल लाइफ को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

आकांक्षा का शव वाराणसी में सारनाथ के होटल सोमेंद्र के कमरा नंबर-105 में पंखे से लटका मिला. बेड पर शव बैठने की स्थिति में था. गले में दुपट्टे का फंदा था. सुसाइड के 15 दिन हो गए हैं. आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन आकांक्षा का सुसाइड… मिस्ट्री बन चुका है. आज संडे बिग स्टोरी में आकांक्षा दुबे सुसाइड मिस्ट्री… कमरा नंबर-105 का सच पढ़िए…

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News