शेयर मार्केट में अगले सप्ताह 5 आईपीओ आने (Upcoming IPO) वाले हैं. इस वजह से आने वाला सप्ताह निवेशकों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला हैं. दिवाली का त्योहार और मार्केट की छुट्टियां पूरी होने के बाद निवेशकों का रुझान अब शेयर मार्केट की तरफ रहने वाला हैं.
अगले सप्ताह फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी और टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा तो फिर आइए जानते हैं इन आईपीओ (Upcoming IPO) के बारे में सारी डिटेल.
इरेडा आईपीओ
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 10 रु के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर के लिए 30 से 32 रु के तय किया गया है. इरेडा का आईपीओ 21 नवंबर को खुलेगा और यह आईपीओ 23 नवंबर को बंद रहेगा. 20 नवंबर 2023 सोमवार को इस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Business Idea: कम लागत मे शुरू करें ये शानदार बिजनेस, होगी मोटी कमाई!
गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया
बुधवार 22 नवंबर को गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया का आईपीओ मेंबरशिप के लिए खुलेगा और 24 नवंबर को यह आईपीओ बंद होगा. मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, मंगलवार 21 नवंबर को आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन होने वाला है. गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया आईपीओ के अगर हम प्राइस बैंड की बात करें तो फिर गंधार ऑयल आईपीओ का प्राइस बैंड 2 के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 160 से 169 रु के बीच तय किया गया है.
टाटा टेक्नोलॉजीज
इस वर्ष निवेशक सबसे अधिक इंतजार टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का कर रहें हैं. टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 22 नवंबर को खुलने वाला हैं और टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 24 नवंबर 2023 को बंद हो जाएगा. टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 2 रु की फेस वैल्यू पर 475 रु से 500 रु के बीच तय किया गया है. यह शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 350 रु के प्रीमियम साथ कारोबार कर रहा है.
टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए से लाया जा रहा है. इस इश्यू के जरिए से ऐसे में टाटा मोटर्स, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 और अल्फा टीसी होल्डिंग अपनी हिस्सेदारी को बेचने वाली हैं.
फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
यह आईपीओ भी 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद हो जाएगा. मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, एंकर निवेशकों को फेडबैंक आईपीओ के लिए आवंटन 21 नवंबर को किया जाएगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 10 रु के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 133 रु से 140 रु के बीच तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: Tata Nexon CNG: टाटा के इस धांसू कार के लॉन्च होने से पहले जानिए कीमत और खासियत!
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला हैं और यह आईपीओ 24 नवंबर को बंद हो जाएगा. फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन 21 नवंबर को ही हो जाएगा फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ का 5 रु की फेस वैल्यू पर प्राइस बैंड 288 रुपये से 304 रुपये के बीच तय किया गया है.
नोट: यहां पर इवेस्टमेंट की सलाह नहीं दी जा रही है. इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले अपनी वित्तीय एक्स्पर्ट्स से सलाह जरूर लें.