होमराजनीतिBihar Politics: बिहार में सियासी खेल शुरू, JDU और RJD के बीच...

Bihar Politics: बिहार में सियासी खेल शुरू, JDU और RJD के बीच तनाव, नीतीश के घर पहुंचे JDU नेता तो तेजस्वी ने पार्टी नेताओं की बुलाई बैठक

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है। राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही RJD और JDU में तल्खी बढ़ गई है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव ने भी अपने नेताओं की बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़ें: पीएम किसान योजना की अगली किस्त के लिए इस तारीख से पहले करवा लें ई-केवाईसी! 

इधर बदलते सियासी घटनाक्रम (Bihar Politics) को लेकर भाजपा में भी हचलच दिखाई दे रही है। पार्टी ने बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी को तुरंत दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है। वह पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी के साथ रवाना हो गए हैं। वहीं बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी दिल्ली पहुंचने को कहा गया है। इससे पहले खबर आई थी कि भाजपा ने अपने सभी विधायकों को पटना बुला लिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह साढ़े सात बजे बिहार के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सुशील मोदी, रेणु देवी और सम्राट चौधरी भी शामिल होंगे।

राबड़ी आवास पर हलचल तेज

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। नेताओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है। बैठक में शामिल होने के लिए वरिष्ठ नेता तनवीर हसन, अर्जुन राय, श्याम रजक, शिवचंद्र राम, रणविजय साहू राबड़ी आवास पहुंचे हैं।

केसी त्यागी दिल्ली रवाना

सीएम नीतीश कुमार के सलाहाकार और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी दिल्ली रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि वे बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

तेजस्वी से बात किए बिना निकले नीतीश

बिहार कैबिनेट मीटिंग के बाद तेजस्वी लिफ्ट के बगल में नीतीश कुमार का इंतजार करते दिखे। उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी थे। सीएम नीतीश कुमार ने दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन किया और बिना बोले आगे बढ़ गए।संभवत: यह पहली बार है कि इतने कम समय में कैबिनेट की बैठक खत्म हुई है। प्रेस ब्रीफिंग भी रद्द कर दी गई। बिहार की सियासत फिलहाल किस ओर अपना रुख बदलेगी कहना मुश्किल हैं।

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News