होमराजनीतिLok Sabha Candidates: लालू यादव ने दी हरी झंडी, बक्सर से सुधाकर...

Lok Sabha Candidates: लालू यादव ने दी हरी झंडी, बक्सर से सुधाकर तो गया से सर्वजीत होंगे RJD उमीदवार, पढ़े पूरी अपडेट

I.N.D.I.A गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा (Lok Sabha Candidates) अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन, लालू प्रसाद एक-एक कर अपने प्रत्याशियों को हरी झंडी दिखा रहे हैं. बुधवार को आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक में लालू प्रसाद को आरजेडी में टिकट बंटवारे और महागठबंधन की पार्टियों से सीट फाइनल करने के लिए अधिकृत किया गया. पार्टी सूत्रों की माने तो कई सीटों पर उम्मीदवार फाइनल हो चुके हैं. सिर्फ आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

गया से आरजेडी के उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत होंगे. वहीं, एनडीए की ओर से जीतन राम मांझी के उम्मीदवार (Lok Sabha Candidates) होने की पूरी संभावना है. मांझी, मुसहर जाति से आते हैं. जबकि कुमार सर्वजीत पासवान जाति से हैं.


ये भी पढ़ें: नाराज उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा ने कैसे मनाया, क्या नीतीश मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह!


 

सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद सर्वजीत को कृषि मंत्री बनाया गया था. वे पढ़े-लिखे नेता हैं. वहीं एनडीए खेमे से गया सीट से संभावित उम्मीदवार जीतन राम मांझी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और मुखर नेता हैं. उनके बेटे बिहार सरकार में मंत्री हैं. सर्वजीत अभी बोधगया से विधायक हैं.

पिता जगदानंद सिंह हार चुके हैं अब सुधाकर सिंह होंगे मैदान

वहीं, बक्सर से सुधाकर सिंह आरजेडी के उम्मीदवार होंगे. वे अपनी तैयारी में जुट भी गए हैं. कृषि मंत्री के रूप में उन्होंने नीतीश कुमार की कृषि नीति पर सवाल उठाए थे. कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार से बहस भी हुई थी.

नीतीश कुमार की आलोचना की वजह से उन्हें नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था. तब वे कृषि विभाग के मंत्री थे. राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता राकेश टिकैत को बिहार में लाकर कई जगह सभाएं करवाई. मंडी व्यवस्था लागू करने, किसानों को एमएसपी मिले और अनाज खरीद में पैक्स के अलावे अन्य एजेंसियों को मौका मिले, जैसी कई मांगें उन्होंने की थी.

44 साल बाद उन्होंने विधान सभा में प्राइवेट मेंबर बिल लाया था, जो कृषि सुधार से जुड़ा था. नीतीश सरकार की अफसरशाही को भी उन्होंने कई बार कटघरे में खड़ा किया था. पिछली बार बक्सर से अश्विनी चौबे और जगदानंद सिंह की चुनावी भिड़ंत हुई थी. जगदानंद सिंह चुनाव हार गए थे. अब उनके बेटे सुधाकर सिंह मैदान में होंगे. अश्विनी चौबे को एनडीए से टिकट मिलता है या नहीं. इस पर संशय बरकरार है.

महागठबंधन की इन सीटों पर इन्हें टिकट मिलने की चर्चा, घोषणा अबतक नहीं

नवादा: श्रवण कुशवाहा

सारण: रोहिणी आचार्य

महाराजगंज: रणधीर सिंह

शिवहर: रमा देवी

पूर्णिया: पप्पू यादव

मधेपुरा: शांतनु यादव

किशनगंज: मो. जावेद

बेगूसराय: अवधेश राय

मुंगेर: अनिता देवी

मधुबनी: अली अशरफ फातमी

अररिया: सरफराज

कटिहार: मुकेश सहनी

सीतामढ़ी: दिलीप राय

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News