BJP ने लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. 111 प्रत्याशियों की इस सूची में हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनौत, यूपी के मेरठ से अरुण गोविल, पुरी से संबित पात्रा को टिकट दिया गया है. झारखंड के दुमका से सीता सोरेन, यूपी के गाजियाबाद से अतुल गर्ग, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को प्रत्याशी बनाया गया है.
वही बिहार से 17 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इसके मुताबिक पश्चिम चंपारण से संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीँ महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूढ़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील सिंह, नवादा से विवेक ठाकुर के नाम का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav करें फैसला पाटलिपुत्र सीट से भाई लड़े या बहन, जाने रीतलाल यादव ने क्या कहा!
संघमित्रा मौर्य का टिकट कटा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कट गया है. यहां से कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद को उतारा गया है. वरुण की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है. बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी की जगह दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया गया है.
इससे पहले रविवार को पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) आरकेएस भदौरिया ने BJP जॉइन की. दिल्ली में भाजपा के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें भाजपा जॉइन कराई. भदौरिया का जन्म आगरा में हुआ है. वे बाह तहसील के कोरथ गांव के रहने वाले हैं.
वहीं, गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सांसद हैं. वीके सिंह ने रविवार देर शाम चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, इस बार वीके सिंह का टिकट कटने वाला था. इससे पहले ही उन्होंने चुनाव न लड़ने की घोषणा की.
दूसरी तरफ, कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे की घोषणा के कुछ देर बाद दिल्ली में भाजपा (BJP) जॉइन कर ली. जिंदल ने X पर कांग्रेस छोड़ने की जानकारी दी थी.
देर रात 12:40 बजे तक चली CEC की मीटिंग
लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर शनिवार देर रात तक भाजपा (BJP) सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा सहित अन्य CEC मेंबर शामिल हुए. मीटिंग देर रात 12:40 बजे तक चली.
बैठक में लोकसभा चुनाव सहित 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा हुई. भाजपा लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है. इसमें 70 से 80 सीटों पर नाम घोषित किए जा सकते हैं.