होमराजनीतिNitish Kumar के विधायक का चौंकाने वाला खुलासा, बिहार में एनडीए को...

Nitish Kumar के विधायक का चौंकाने वाला खुलासा, बिहार में एनडीए को नहीं मिलेगी 40 सीटें

भागलपुर में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) यानी जदयू के बड़बोले नेता व विधायक गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव पहले से कम हो गया है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से एनडीए बिहार में सभी 40 सीटें नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) का प्रभाव कम हुआ है.

एनडीए (NDA) लगातार बिहार में 40 सीटों पर जीत का दावा कर रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि एनडीए महज 30-32 सीटों पर ही सिमटकर रह जाएगी. उन्होंने भागलपुर में अपने ही पार्टी के प्रत्याशी अजय मंडल को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से मौके पर मौजूद लोग कुछ पल के लिए असहज हो गए.


ये भी पढ़ें: Aadhaar DOB Update: आधार में गलत हो गया है डेट ऑफ बर्थ, तो घबराए नहीं, ऐसे करें सुधार


जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

उन्होंने भागलपुर से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल का जिक्र कर कहा कि इन्होंने ना ही मुझे गाड़ी दी और ना ही तेल. हम खुद आए हैं. अब इनको पैसे देना होगा. इनको गाड़ी भी देनी होगी और तेल भी. पिछली बार भी इन लोगों ने हमें नहीं दिया था, लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं होने देंगे. ये बयान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बड़बोले विधायक का हैं.

लालू ने मुस्लिम को आरक्षण देने की वकालत की

वहीं जब उनसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा मुस्लिम को आरक्षण देने की वकालत करने वाले बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण देने की वकालत की थी, लेकिन इसके बाद जब उनके बयान को लेकर विवाद बढ़ा तो उन्होंने इस पर सफाई.


ये भी पढ़ें: बसपा सुप्रीमो Mayawati का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाया!


पार्टी लेगी संज्ञान

यहां तक कि अस्पताल में पिस्तौल लेकर जाने पर भी विवाद हुआ था. उन्होंने मीडिया वालों को भी अपशब्द कहा था. उसके बाद अब उनका एनडीए के खिलाफ बयान आया है. जानकार मानते हैं कि गोपाल मंडल इस बार भागलपुर से टिकट की आस लगाए हुए थे. उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उसके बाद वो लगातार जेडीयू और एनडीए पर हमला करते रहे हैं. जानकारों का कहना है कि उनके इस बयान पर Nitish Kumar की पार्टी संज्ञान जरूर लेगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News