सुनिल प्रियदर्शी
द भारत:- महेंद्र सिंह धोनी के 13 गेंदों पर 28 रनों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर रोमांचक मुक़ाबला जीत लिया है.
यह टूर्नामेंट में चेन्नई की दूसरी जीत है जबकि मुंबई इंडियंस की लगातार सातवीं हार. अब तक मुंबई ने जीत का ख़ाता तक नहीं खोला है.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 155 का स्कोर बनाया. चेन्नई को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 42 रन चाहिए थे. जबकि अंतिम छह गेंद में 17 रन चाहिए थे.
अंतिम ओवर में पहली गेंद पर उनदकट ने प्रिटोरियस को आउट किया. इसके बाद ब्रैवो पिच पर आए और दूसरी गेंद पर एक रन बनाया.
अगली चार गेंदों पर जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, इस पर धोनी ने 6, 4, 2, 4 रन बनाकर चेन्नई को एक यादगार जीत दिला दी.
मुंबई की शुरुआत बेहद ख़राब रही, पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हो गए.
चेन्नई के मुकेश चौधरी ने दोनों खिलाड़ियों का विकेट लिया.
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 32, डेब्यू करने वाले ऋतिक ने 25 रन और पोलार्ड ने 14 रन बनाए. मुंबई के लिए सबसे बेहतरीन पारी खेली 19 साल के तिलक वर्मा ने जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया.