होमपटनाबिहार के 8 जिलों में झमाझम बारिश, 19 जिलों में अलर्ट, जानें...

बिहार के 8 जिलों में झमाझम बारिश, 19 जिलों में अलर्ट, जानें आपके शहर के मौसम का हाल

द भारत:- मुजफ्फरपुर, गया समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ बरसे बदरा, 19 जिलों में अलर्ट. पटना सहित बिहार के 8 जिलों में बारिश हो रही है. इससे मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है. रात से ही पटना में गरज और चमक के साथ तेज हवाएं चल रही है, लेकिन बारिश रविवार सुबह हुई. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और अररिया में बारिश हो रही है.

नौतपा चल रहा है और इसमें बारिश से अब मानसून की बरसात पर संकट के बादल हैं. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के कारण तापमान में थोड़ी कमी आएगी.

मौसम विभाग का 19 जिलों में अलर्ट: मौसम विभाग ने 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवा, गरज, चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, समस्तीपुर, नवादा, दरभंगा, बेगूसराय और मधुबनी में बारिश होगी. बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि इससे तापमान में कमी आएगी.

इधर बारिश से वैशाली में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सदर अस्पताल के बाहर जल जमाव होने से मरीज और उनके परिजनों को परेशानी रही है.

24 घंटे में 20 से ज्यादा जिलों में बारिश: मौसम विभाग ने 24 घंटे में 20 से अधिक जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. शनिवार को जहां राज्य के 9 जिलों में बारिश हुई है, रविवार को 12 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 3 दिनों ऐसे ही बारिश हो रही है. नौतपा 25 मई को लगा है और इसके बाद से राज्य में गरज व चमक के साथ तेज हवा में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.

मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि मानसून में थोड़ी देरी होगी. शनिवार को 24 घंटे में में 80.6 एमएम बारिश हुई है. सामान्य बारिश 75.1 एमएम है, 24 घंटे में 7 एमएम अधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों में अगर तपिश बढ़ती है तो मानसून भी अच्छा होगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News