होममौसमBihar Weather: बिहार के 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 5...

Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 5 जिलों में चलेगी लू: जानिए क्या है आपके जिले का हाल

द भारत:- बिहार में मानसून की दस्तक से पहले दक्षिणी हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिले अभी भयंकर लू की चपेट में हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तर बिहार में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने सोमवार को सूबे के 11 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पांच जिलों में लू पड़ने की आशंका जताई है.

11 जिलों में बारिश की संभावना : मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपाचरण, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सुपौल, शिवहर मधुबनी और अररिया जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश की होने की संभावना है. अगले दो दिनों तक इन जिलों में बरसात का मौसम रहेगा. रविवार को भी उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिमी बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. इस दौरान तैयबपुर में सर्वाधिक 64 मिलीमीटर पानी गिरा.

पांच जिलों में लू का अलर्ट: दूसरी ओर बिहार का दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सा अभी हीटवेव की चपेट में है। मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद और नवादा जिले में लू चलने का अलर्ट जारी किया है.

कुछ स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. रविवार को भी बक्सर, औरंगाबाद और रोहतास जिले लू की चपेट में रहे. बक्सर में सर्वाधिक 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राजधानी पटना में भी अभी गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News