द भारत:- बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को अग्निपथ पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के शोर के कारण पहले दोपहर 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित की गई.
फिर भोजन काल के बाद शुरू हुआ सत्र तो विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के JDU विधायक भी गायब हो गए. इसके बाद थोड़े देर में ही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया.
वहीं, अग्निपथ के विरोध के बीच एक अजीबो-गरीब घटना घट गई. बैकुंठपुर से RJD के विधायक प्रेमशंकर यादव की हीरे की अंगूठी गुम हो गई. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. काफी खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिला. विधायक ने बताया, ‘अंगूठी शादी की निशानी थी/ 2004 से ही इसे पहन रहे थे.
उत्कृष्ट विधायक सम्मान पर भी होनी चर्चा: मंगलवार को विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक सम्मान को लेकर चर्चा होनी थी. विपक्ष ने अपनी मांगों को लेकर पहले ही सदन का बहिष्कार कर दिया था. बाद में JDU के अधिकतर विधायक भी निकल गए. इसे लेकर स्पीकर विजय सिन्हा नाराज हो गए और उन्होंने सदन को स्थगित कर दिया.
विपक्ष की चाहत यह है कि विधानसभा में ‘अग्निपथ’ के विरोध में प्रस्ताव पारित हो और केंद्र सरकार पर दबाव बने. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह प्रस्ताव जल्द से जल्द पारित हो. हंगामा को देखते हुए उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जवाब देंगे.
नीतीश कुमार यह भी बताएंगे कि अग्निपथ योजना को लेकर बिहार सरकार की क्या मंशा है? विपक्ष ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है कि सरकार जब तक अग्निपथ योजना को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नही करेगी, तब तक हंगामा जारी रहेगा.