होमराजनीतिब्रेकिंग न्यूज़: महाराष्ट्र का ड्रामा खत्म, फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे...

ब्रेकिंग न्यूज़: महाराष्ट्र का ड्रामा खत्म, फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे का इस्तीफा: CM की कुर्सी के साथ विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी: भाजपा खेमे में जश्न का माहौल

द भारत:- महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार रात शिवसेना की दलीलों को खारिज करते हुए गुरुवार को ही फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दे दिया. इसके कुछ देर बाद ही सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करते हुए इस्तीफे का ऐलान कर दिया. ठाकरे इस्तीफा देने राजभवन पहुंच गए हैं. इधर, बागी विधायक भी देर शाम गोवा पहुंच गए.

उद्धव ने शिंदे गुट के गिले-शिकवों पर अपनी बात रखी और कहा कि आपको अपनी बात ठीक तरह से रखनी चाहिए थी. उद्धव ने कहा कि जिनसे धोखे की आशंका थी वे साथ रहे. उन्होंने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार को धन्यवाद कहा.

भाजपा खेमे में जश्न का माहौल: इधर, उद्धव के इस्तीफे के ऐलान के बाद भाजपा विधायकों में जश्न का माहौल है. ताज होटल में भाजपा विधायकों की बैठक में ‘वंदे मातरम’ के नारे लगे और कई विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाकर महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने का जश्न मनाया. बैठक खत्म होने के बाद फडणवीस होटल से निकल गए. उन्होंने मीडिया से भी बातचीत नहीं की.

भाजपा ने दिया शिंदे गुट को डिप्टी सीएम और मंत्री पदों का ऑफर: सूत्रों के मुताबिक, शिंदे गुट और भाजपा के बीच सरकार बनाने पर मंथन भी चल रहा है. भाजपा ने शिंदे गुट को 8 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्रियों का ऑफर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी CM के लिए एकनाथ शिंदे का नाम रखा गया है. गुलाबराव पाटिल, संभुराज देशाई, संजय शिरसाट, दीपक केसरकर, उदय सामंत को मंत्री बनाया जा सकता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News