होमराजनीतिमहाराष्ट्र विधानसभा के बाहर ही भिड़ गए शिंदे और उद्धव गुट के...

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर ही भिड़ गए शिंदे और उद्धव गुट के विधायक: विपक्ष ने लगाए ’50 खोके एकदम ओके’ के नारे

द भारत:- महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र का कल पांचवां दिन था. सत्र की शुरुआत सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे से हुई. उद्धव गुट और शिंदे गुट के विधायक आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की भी की. विधानसभा की सीढ़ियों पर विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ नारे लगाए.

50 खोके एकदम ओके का लगाया नारा: उद्धव गुट के विधायकों ने शिंदे गुट के लिए ’50 खोके एकदम ओके’ का नारा लगाया. इस नारे की आड़ में शिंदे गुट पर 50 करोड़ लेकर बिक जाने का आरोप लगाया गया.

महंगाई और किसानों के मुद्दे उठाने और सरकार से जवाब मांगने के लिए NCP विधायक गाजर लेकर पहुंचे. गाजर को लेकर भी दोनों गुटों के बीच छीनाझपटी शुरू हो गई. दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने आगे आकर विधायकों को शांत कराया. इसके बाद ही सदन की कार्रवाई शुरू हो पाई.

भाजपा विधायक ने की धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की मांग: भाजपा विधायक नितेश राणे ने आज सदन में कहा कि राज्य के अहमदनगर में धर्म परिवर्तन के नाम पर नाबालिग लड़की पर अत्याचार हुआ है.

ऐसी घटनाएं राज्य में बढ़ रही हैं. राणे ने कहा कि हिंदू लड़कियों को फसाने के लिए लड़कों को बाकायदा रेट कार्ड दिया है, जिसके तहत इन लड़कों को पैसे मिलते है.

राणे का कहना है कि हिंदू लड़कियों को राज्य में टारगेट किया जा रहा है और इसीलिए अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया जाना चाहिए.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News