द भारत:- महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र का कल पांचवां दिन था. सत्र की शुरुआत सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे से हुई. उद्धव गुट और शिंदे गुट के विधायक आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की भी की. विधानसभा की सीढ़ियों पर विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ नारे लगाए.
50 खोके एकदम ओके का लगाया नारा: उद्धव गुट के विधायकों ने शिंदे गुट के लिए ’50 खोके एकदम ओके’ का नारा लगाया. इस नारे की आड़ में शिंदे गुट पर 50 करोड़ लेकर बिक जाने का आरोप लगाया गया.
महंगाई और किसानों के मुद्दे उठाने और सरकार से जवाब मांगने के लिए NCP विधायक गाजर लेकर पहुंचे. गाजर को लेकर भी दोनों गुटों के बीच छीनाझपटी शुरू हो गई. दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने आगे आकर विधायकों को शांत कराया. इसके बाद ही सदन की कार्रवाई शुरू हो पाई.
भाजपा विधायक ने की धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की मांग: भाजपा विधायक नितेश राणे ने आज सदन में कहा कि राज्य के अहमदनगर में धर्म परिवर्तन के नाम पर नाबालिग लड़की पर अत्याचार हुआ है.
ऐसी घटनाएं राज्य में बढ़ रही हैं. राणे ने कहा कि हिंदू लड़कियों को फसाने के लिए लड़कों को बाकायदा रेट कार्ड दिया है, जिसके तहत इन लड़कों को पैसे मिलते है.
राणे का कहना है कि हिंदू लड़कियों को राज्य में टारगेट किया जा रहा है और इसीलिए अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया जाना चाहिए.