द भारत:- चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. गुजरात विधानसभा चुनाव 2 फेज में होगा. 182 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 8 दिसंबर को यानी हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे.
चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुजरात में मोरबी पुल हादसे पर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में इस बार 4.6 लाख लोग पहली बार वोट करेंगे.
निष्पक्षता पर बोले- क्रिकेट मैच में अंपायर सवालों में घिरता है: CEC राजीव कुमार ने कहा- कोई EVM पर सवाल उठाता है और वो चुनाव जीत जाता है तो सवाल बंद हो जाते हैं. हमारा मकसद निष्पक्ष चुनाव है और चुनाव आयोग आज नहीं बना. हमेशा से ही हमारी निष्पक्षता जगजाहिर रही है. जब क्रिकेट का मैच होता है तो दोनों पार्टियां अंपायर को ब्लेम करते हैं. यहां कोई थर्ड अंपायर तो है नहीं. चुनाव आयोग आज तो बना नहीं है ये एक विरासत है. हमारी ड्यूटी यह है कि निष्पक्षता जो पहले से बनी है, उसे हम आगे बढ़ाएं.
एक वोटर के लिए पोलिंग बूथ, 15 लोगों की टीम: CEC राजीव कुमार ने बताया कि गिर फॉरेस्ट के बनेज गांव में रहने वाले भरतदास दर्शनदास के लिए पोलिंग बूथ बनाया जाएगा. इस इकलौते मतदाता से वोटिंग करवाने के लिए 15 लोगों की टीम जाएगी. उन्होंने कहा- भरतदास अपने गांव से बाहर आकर वोटिंग करना नहीं चाहते हैं, इसलिए उनके लिए पोलिंग बूथ और पोलिंग टीम भेजी जाएगी.