होमशिक्षाइंटर एग्जाम सेंटर में घुसने से रोका तो छात्रों ने मजिस्ट्रेट को...

इंटर एग्जाम सेंटर में घुसने से रोका तो छात्रों ने मजिस्ट्रेट को लाठी-डंडे से पीटकर चेहरा सूजा दिया

द भारत: बांका में स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला हुआ. छात्रों के एक ग्रुप ने लाठी-डंडे से उन्हें बुरी तरह पीटा. इतना मारा कि उनका चेहरा सूज गया है. आंखें पूरी तरह से खुल नहीं पा रही हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.

अमरपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि उनकी ड्यूटी बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट बाराहाट प्रखंड के हरिहर चौधरी इंटर परीक्षा केंद्र पर थी. सोमवार को दूसरी पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद 15-20 छात्रों ने उनपर जानलेवा हमला किया. बेहरमी से पिटाई के बाद सभी छात्र फरार हो गए.

जिसके बाद गंभीर रूप से घायल स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर एंबुलेंस ने पहुंचकर घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई। घटना सोमवार शाम की है.

पहले से डंडा लेकर सेंटर के बाहर खड़े थे छात्र: पंकज कुमार जयसवाल ने बताया कि हरिहर चौधरी परीक्षा केंद्र बाराहाट में द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद, परीक्षा केंद्र के सभी पुलिसकर्मी और शिक्षक वापस चले गए थे. इस दौरान मुझे एक शिक्षक और कर्मचारी ने फोन पर बताया कि परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर 15 से 20 की संख्या में छात्र लाठी-डंडे लेकर खड़े हैं.

मैं देखने के लिए गया तो देखा कि द्वितीय पाली के परीक्षार्थी हाई स्कूल जयपुर कटोरिया के छात्र राजुल अंसारी अपने 15 दोस्तों के साथ खड़ा था. मैंने सभी को वहां से जाने के लिए जैसे ही कहा सभी ने मिलकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.

उन्होंने लाठी-डंडे से मेरे सिर पर हमला कर दिया. जिसके बाद मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया. किसी तरह एम्बुलेंस को सूचना देकर मैंने अपना उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया. इलाज कराने के बाद सोमवार की रात को बाराहाट थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए मामला दर्ज करा दिया गया है। इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News