होमपटनालालू प्रसाद 11 फरवरी को सिंगापुर से पहुंचेंगे दिल्ली: बेटी रोहिणी बोली-...

लालू प्रसाद 11 फरवरी को सिंगापुर से पहुंचेंगे दिल्ली: बेटी रोहिणी बोली- पापा का ख्याल रखिएगा आपलोग

द भारत: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शनिवार को दिल्ली लौट रहे हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार वे सिंगापुर से भारत वापस आ रहे हैं. बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा है कि ’11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ कर आप सब के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा.

वैसे अभी यह तय नहीं है कि लालू प्रसाद पटना कब आएंगे. हाल ही में राजद के कई नेता सिंगापुर गए थे और उन्होंने लालू प्रसाद व रोहिणी आचार्य से मुलाकात की थी. लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में दो माह पूर्व हुआ है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें एक किडनी दिया है. दोनों को हॉस्पिटल से दिनों पहले छुट्टी मिल गई है. लेकिन लालू प्रसाद लगातार सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में हैं.

बता दें लालू प्रसाद को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कई तरह की सावधानियां भी रखने की सलाह डॉक्टरों ने दी है. उन्हें धूल वाली जगह से बच कर रहना है, नहीं तो एलर्जी का खतरा है.

वे एक निश्चित दूरी से लोगों से मिल सकते है. खान-पान में भी कई तरह के एहतियात बरतने की सलाह डॉक्टरों ने उन्हें दे रखी है. लालू प्रसाद दिल्ली आ भी जाते हैं तो वहां कुछ दिन रहने के बाद ही पटना आएंगे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News