द भारत: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शनिवार को दिल्ली लौट रहे हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार वे सिंगापुर से भारत वापस आ रहे हैं. बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है.
11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं.
मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ..
अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा. pic.twitter.com/GcVNV1Emly
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 10, 2023
उन्होंने लिखा है कि ’11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ कर आप सब के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा.
वैसे अभी यह तय नहीं है कि लालू प्रसाद पटना कब आएंगे. हाल ही में राजद के कई नेता सिंगापुर गए थे और उन्होंने लालू प्रसाद व रोहिणी आचार्य से मुलाकात की थी. लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में दो माह पूर्व हुआ है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें एक किडनी दिया है. दोनों को हॉस्पिटल से दिनों पहले छुट्टी मिल गई है. लेकिन लालू प्रसाद लगातार सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में हैं.
बता दें लालू प्रसाद को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कई तरह की सावधानियां भी रखने की सलाह डॉक्टरों ने दी है. उन्हें धूल वाली जगह से बच कर रहना है, नहीं तो एलर्जी का खतरा है.
वे एक निश्चित दूरी से लोगों से मिल सकते है. खान-पान में भी कई तरह के एहतियात बरतने की सलाह डॉक्टरों ने उन्हें दे रखी है. लालू प्रसाद दिल्ली आ भी जाते हैं तो वहां कुछ दिन रहने के बाद ही पटना आएंगे.