होमपटनाउपेंद्र कुशवाहा ने शुरू की 'विरासत बचाओ नमन यात्रा: नीतीश की समाधान...

उपेंद्र कुशवाहा ने शुरू की ‘विरासत बचाओ नमन यात्रा: नीतीश की समाधान यात्रा को बताया समापन यात्रा

द भारत: बेतिया, राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शराब पीना गलत है. लेकिन पूरे बिहार में शराब मिल रहा. मैं यह बताने आया हूं. शराबबंदी लागू हो लेकिन पूरी तरह से लागू हो. उपेंद्र कुशवाहा ने यह बातें मंगलवार को बेतिया में विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान कही.

उपेंद्र कुशवाहा ने बेतिया के गांधी आश्रम भितिहरवा से यात्रा का शुभारंभ किया. उन्होंने 15 मिनट प्रार्थना सभा की तब लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा नहीं, समापन यात्रा किया है. उनके समाधान यात्रा से किसी का कोई समाधान नहीं हुआ.

उपेंद्र कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल है. नीतीश कुमार को इससे सीख लेनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पहले ठीक थे. लेकिन अब 2005 से पहले वाले स्थिति हो गई है. नीतीश कुमार जिसके खिलाफ संघर्ष किए, आंदोलन किया, आज उन्हीं के साथ जाकर मिल गए हैं. इसलिए मैं ने उनसे अलग हो गया और विरासत बचाओ नमन यात्रा कर रहा हूं.

सभा को संबोधित करते उपेंद्र कुशवाहा: उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी से बड़े नीतीश कुमार नहीं हैं. चौरा चौरी कांड के बाद असहयोग आंदोलन को महात्मा गांधी ने रोक दिया था. परंतु नीतीश कुमार शराबबंदी के कानून को ना ही रोक रहे हैं और ना ही उसको ठीक से लागू कर रहे हैं. बता दें कि यह यात्रा 20 मार्च 2023 को शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक कुर्था में पहुंचेगी. जहां यात्रा की समाप्ति होगी. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा का जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News