द भारत: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और डीएमके प्रमुख ने 2024 चुनावों के लिए विपक्ष के एकजुट होने की बात को दोहराया है.
स्टालिन ने कहा, ”एक जैसी पार्टियों का साथ आना ज़रूरी है. ये एक बेहतरीन जन्मदिन का तोहफ़ा है.”
ये बातें स्टालिन ने अपने 70वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब कही, तब मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.
खड़गे ने साफ़ किया, ”हम अभी इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा?”
स्टालिन ने कहा, ”अगला आम चुनाव इस बारे में नहीं है कि सरकार कौन बनाएगा बल्कि इस बारे में ज़्यादा है कि कौन सत्ता में नहीं होना चाहिए.”
स्टालिन ने 2021 की एक रैली में राहुल गांधी की कही उस बात को दोहराया, जिसमें राहुल ने सभी राजनीतिक दलों को बीजेपी के ख़िलाफ़ साथ आने की बात कही थी.
2024 चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे को बात को स्टालिन ने निरर्थक बताया और कहा- मैं सभी दलों से अपील करता हूं कि इस आसान से राजनीतिक गणित को समझें.
स्टालिन ने कहा कि चुनाव से पूर्व गठबंधन काम नहीं करेगा.
उन्होंने कहा, ”राजनीतिक दलों को अपने मतभेदों को भुलाकर 2024 चुनावों में बीजेपी के ख़िलाफ़ एक साथ आना चाहिए.