होमपटनात्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के परिणाम: अब तक का...

त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के परिणाम: अब तक का ताज़ा हाल जानें

द भारत: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा के जो रुझान अभी तक आए हैं, उससे पता चलता है कि त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े के धीरे धीरे क़रीब पहुंच रही है.

मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक साहा अपने सीट से चुनाव जीत गए हैं और चुनावी नतीजों में पार्टी की बढ़त को देखते हुए आगे की रणनीति तैयार के लिए अगरतला में बीजेपी ऑफ़िस पहुंच गए हैं.

त्रिपुरा: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शाम चार बजे तक 28 सीटों पर जीत दर्ज की है और 4 सीटों पर आगे चल रही है.

यहां कांग्रेस और सीपीएम ने चुनावी गठबंधन किया था लेकिन दोनों का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. कभी इस राज्य में लंबे समय तक राज करने वाली सीपीएम को अभी तक आठ सीटें हासिल हुई हैं और वो तीन सीटों पर आगे चल रही है.

कांग्रेस दो सीटों पर जीती है और एक सीट पर आगे है. इस चुनाव में टिपरा मोथा पार्टी ने अहम उपस्थिति दर्ज की है और उसे 12 सीटें हासिल हुई हैं जबकि वो एक पर आगे है.

नगालैंड: नगालैंड विधानसभा चुनाव में पार्टियों के बीच काफ़ी कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. एनडीपीपी ने 21 सीटें हासिल की हैं और चार पर आगे चल रही है.

यहां बीजेपी को 12 सीटें मिली हैं. एनडीए की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अठावले) को दो सीटें मिली हैं और पार्टी के नेता रामदास अठावले ने एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है.

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को चार सीटें मिली हैं और तीन पर वो आगे चल रही है. जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी को चार सीटें मिली हैं और वो एक पर आगे चल रही है.

वही त्रिपुरा और नागालैंड चुनाव को लेकर BJP Bihar कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ Sanjay Jaiswal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ख़ुशी जाहिर की हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि त्रिपुरा और नागालैंड चुनाव में प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में अभूतपूर्व जनादेश प्राप्त कर प्रचंड जीत दर्ज करने पर सबका आभार.

नागालैंड और त्रिपुरा की महान जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व पर एक बार फिर से विश्वास जताने के लिए आभार। यह राष्ट्रवाद और विकासवाद की जीत है.

मेघालय: यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 16 सीटें जीतकर दहाई अंक तक पहुंचने वाली एकमात्र पार्टी है. वो 9 सीटों पर आगे चल रही है. यहां बीजेपी को अभी तक एक भी सीट हासिल नहीं हुई है लेकिन वो तीन सीटों पर आगे चल रही है.

यहां कांग्रेस को चार सीटें मिली हैं और एक पर वो आगे चल रही है. यहां दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी उभरी है. उसे 9 सीटें मिली हैं और दो सीटों पर आगे है.

उप चुनावों का हाल: पिछले महीने हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही पांच राज्यों में छह सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनकी मतगणना भी आज ही हो रही है. अरुणाचल प्रदेश की एकमात्र सीट मेरलबॉर्न सीम पर हुए उपचुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया है.

झारखंड में एकमात्र सीट पर हुए चुनाव में आजसू पार्टी आगे चल रही है. यहां कांग्रेस 21 हज़ार से अभी अधिक मतों से पीछे है.

महाराष्ट्र की दो सीटों पर उपचुनाव हुए जिसमें एक सीट कांग्रेस ने जीत ली है जबकी दूसरी सीट पर बीजेपी 10,000 से भी अधिक मतों से आगे चल रही है. तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की एक एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News