WPL Opening Ceremony 2023 News in Hindi : नमस्कार, द भारत के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत हो गई है. मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में सारे मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. उससे पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम हुआ. इस दौरान अभिनेत्री कृति सेनन, कियारा आडवाणी और पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने परफॉर्म किया.
आपको बता दें कि आज का पहला मैच गुजरात जैय्न्ट्स और मुंबई इंडियन्स के बिच होने वाला है.
WPL Opening Ceremony Live: महिला प्रीमियर लीग का हुआ आगाज
महिला प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ. इस दौरान अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कृति सेनन ने अपने ठुमके से सबका दिल जीत लिया. वहीं, मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने गाने से सबको झुमाया. अंत में बीसीसीआई के सभी अधिकारी स्टेज पर पहुंचे। उनके साथ पांचों टीमों की कप्तान भी पहुंचीं. सभी कप्तानों ने मिलकर ट्रॉफी का अनावरण किया.
महिला प्रीमियर लीग के शुरू होने पर सचिन तेंदुलकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”याद रखें कि हर बाउंड्री को तोड़कर पार्क के बाहर छक्का लगाया जाएगा, और हर विकेट क्रिकेट में लैंगिक समानता की जीत होगी. आइए उनकी कहानी बनाने वाली अविश्वसनीय महिलाओं का उत्साहवर्धन करें.
WPL Opening Ceremony Live: कृति सेनन ने चकदे इंडिया के गाने पर किया डांस
कृति सेनन ने चकदे इंडिया के गाने पर अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की. उन्होंने ‘बादल पे पांव है’ पर डांस किया. उसके बाद चकदे इंडिया के टाइटल ट्रैक पर भी डांस किया. उसके बाद उन्होंने ‘लुका छुपी’ फिल्म के सांग ‘कोका कोला तू’ पर भी डांस किया. उन्होंने अपने मशहूर सांग ‘परम सुंदरी’ पर डांस कर लोगों का दिल जीत लिया.
WPL Opening Ceremony Live: उद्घाटन समारोह शुरू
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह शुरू हो गया है. कार्यक्रम की होस्ट मशहूर एंकर मंदिरा बेदी हैं. सबसे पहले परफॉर्म करने के लिए कियारा आडवाणी आई हैं. कियारा ने अपने गाने ‘क्या बात है’ से परफॉर्मेंस की शुरुआत की है. उन्होंने अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक पर भी डांस किया.
आज के WPL Opening Ceremony Live मैच के अपडेट के लिए बने रहे द भारत के साथ……