द भारत: नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क Live GG vs MI WPL 2023. पुरुष आईपीएल के बाद पहली बार महिला आईपीएल का आगाज आज यानी 4 मार्च से हो गया. विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज यानी 4 मार्च को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से देश में महिला क्रिकेट को बढ़वा मिलेगा. पहले मैच में मुंबई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) आमने-सामने होंगे.
बता दें कि ऑक्शन 2023 में गुजरात जायंट्स ने 60 लाख की बड़ी कीमत पर वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को टीम में शामिल किया था. हालांकि डॉटिन चोटिल हो गईं जिसके कारण वो पूरी लीग से बाहर हो गई. वहीं, पहले मुकाबले से पहले गुजरात टीम ने अब उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाज किम गार्थ को शामिल किया.
GG vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार:
गुजरात जायंट्स प्लेइंग इलेवन : बेथ मूनी (w/c), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशली गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी.
मुंबई इंडियंस महिला प्लेइंग इलेवन : हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (W), हरमनप्रीत कौर (C), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
WPL 2023 GG vs MI Live: दोनों टीमों ने गाया राष्ट्रगान: मैच शुरू होने से पहले इस ऐतिहासिक मौके पर भारत का राष्ट्रगान प्ले किया गया. दोनों टीमों ने राष्ट्रगान गाया। गुजरात जायंट्स फील्डिंग के लिए तैयार हो रही.