द भारत: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बुधवार सुबह ‘लैंड फ़ॉर जॉब केस’ में पत्नी राबड़ी देवी और बेटी सांसद मीसा भारती के साथ ज़मानत मिल गयी है.
लालू यादव आज सुबह अपनी पत्नी और बेटी के साथ अदालत में पेश हुए थे जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दी. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही लालू यादव और उनके परिवार से इस बारे में पूछताछ की थी. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है जिसके बाद अदालत ने लालू यादव और उनके परिवारीजनों को समन किया था.
कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को जमानत दिया. नौकरी के बदले ज़मीन मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को ज़मानत मिली हैं. कोर्ट को सभी को 50 हज़ार के निजी मुचलके पर ज़मानत दी. राउज़ एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी.
आपको बता दें कि सीबीआई की तरफ से 5 महीने पहले इस केस में चार्जशीट दाखिल की गई थी. 15 दिन पहले लालू, राबड़ी और बेटी मीसा के अलावा इस केस में 14 अन्य आरोपी को भी समन भेजा गया है.
हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील के मुताबिक समन के बाद लालू यादव को कोर्ट में अपनी दलील देनी होगी. इस पूरे मामले में वे अपना पक्ष रखेंगे. ये साबित करेंगे कि उनके ऊपर लगे आरोप निराधार हैं. इसके साथ ही वे कोर्ट में अपनी जमानत को भी बरकरार रखने की अपील करेंगे.
जिसमे आज कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को जमानत भे दे दिया हैं