होमपटनाबिहार विधानसभा में लड्डू देखकर बीजेपी और आरजेडी विधायकों के बीच धक्का...

बिहार विधानसभा में लड्डू देखकर बीजेपी और आरजेडी विधायकों के बीच धक्का मुक्की: तकरार में फटा भाजपा विधायक का कुर्ता

द भारत: बिहार विधानसभा के बाहर बीजेपी और आरजेडी विधायक एक दूसरे से भिड़ गए. दरअसल मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान माइक तोड़ने के आरोप में बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था.

बीजेपी विधायक इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताकर बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान आरजेडी के विधायक प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों के पास लड्डू लेकर पहुंच गए. इसी लड्डू को देखकर बीजेपी विधायक भड़क गए और दोनों पक्षों के बीज धक्का मुक्की और तक़रार शुरू हो गई.

दरअसल आरजेडी विधायक ‘लैंड फ़ॉर जॉब’ मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद बीजेपी विधायकों के बीच मिठाई बांटने पहुंचे थे.

मामला: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और साल 2004-09 के बीच रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले ज़मीन लेने का आरोप लगाया है.

इस मामले में सीबीआई लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के अलावा आरजेडी के कई नेताओं और लालू के क़रीबी लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जबकि इसे लेकर ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने भी लालू और उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई नेताओं और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों की तलाशी ली है.

बिहार में सत्ता पर काबिज़ महागठबंधन लगातार सीबीआई और ईडी की इस कार्रवाई पर केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है.

कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद मिठाई बांटने पहुंचे आरजेडी विधायक केसरी यादव के साथ बीजेपी विधायकों की धक्का मुक्की में लड्डू नीचे ज़मीन पर गिर गया. हालांकि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत नहीं आई और मामले को शांत करा लिया गया.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News