नई दिल्ली: PM Kisan 14th Installment: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का पैसा लाभार्थी किसानों के खातों में जारी किया जा चुका है. अगर आपको अभी तक 14वीं किस्त की रकम नहीं मिली है तो आपको कुछ काम करने होंगे, ताकि पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो सके. इसके लिए पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़े: PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी, पीएम मोदी ने खाते में डाले 18 हजार करोड़ रुपये!
राजस्थान के सीकर में 27 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 8.5 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 14वीं किस्त के रूप में 17,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं. पीएम किसान भारत सरकार से 100% फंडिंग वाली एक केंद्रीय स्कीम है, जिसके तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन बराबर किस्तों में 2000 रुपये के रूप में मिलती है.
जिन लाभार्थी किसानों को किस्त नहीं मिली वे शिकायत दर्ज कराएं
यदि किसी पात्र किसान को पीएम किसान के तहत 2,000 रुपये की 14वीं किस्त नहीं मिली है, तो वह पीएम किसान हेल्पडेस्क पर शिकायत दर्ज कर सकता है. लाभार्थी किसान सोमवार से शुक्रवार तक आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप ईमेल भेजकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
- ईमेल आईडी-[email protected]. और [email protected]
- टेलीफोन नंबर-(012) 243-0606 और (155261)
- टोल-फ्री नंबर-18001155266 है.
- किसान सीधे https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx लिंक का उपयोग करके ऑनलाइन सवाल भी पूछ सकते हैं.
ये भी पढ़े: Cheque को हिंदी में क्या कहते हैं, 100 में से 90 लोगों को नहीं मालूम, क्या आप जानते है?
लाभार्थी सूची में नाम चेक करें
- आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं
- ‘किसान कॉर्नर’ के अंतर्गत और ‘बेनेफिशियरी लिस्ट’ बटन पर क्लिक करें.
- जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव दर्ज करें और ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद बेनेफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी, अब नाम चेक कर लें.
किन लाभार्थी किसान को नहीं मिली 14वीं किस्त
- पीएम किसान सम्मान निधि के जिन लाभार्थी किसानों के बैंक खाते आधार और एनपीसीआई से लिंक नहीं किए जा सके हैं उनके बैंक खातों में रकम नहीं आई है.
- जिन किसानों के खातों की केवाईसी डिटेल्स वेरीफाई या अपडेट नहीं हो सकी हैं उनके खाते में पीएम किसान का पैसा नहीं आया है.
- जिन लाभार्थी किसानों का नाम बेनेफिशियरी लिस्ट में नहीं है उनके बैंक खातों में 14वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है.