होमताजा खबरBihar में तीन विभाग में नए सचिव की तैनाती, सामान्य प्रशासन विभाग ने...

Bihar में तीन विभाग में नए सचिव की तैनाती, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

बिहार (Bihar) में चुनाव आचार संहिता के बीच अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी है. शनिवार को 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके साथ ही 3 विभाग में नए सचिव तैनात किए गए हैं. इस संबंध में बिहार (Bihar) सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.


ये भी पढ़े: राजद ने जारी किया घोषणा पत्र, 1 करोड़ नौकरी समेत 200 यूनिट बिजली फ्री, 24 में जनता से किए 24 वादे!


 

राजस्व एवं भूमि सुधार के सचिव दयानिधान पांडेय को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. ईख आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह को राजस्व पार्षद भेजा गया है. आईएएस असीमा जैन को नगर विकास विभाग के सचिव और आईएएस अनिल झा ईख आयुक्त बनाए गए हैं.

IAS दयानिधि पांडेय 2006 बैच के अधिकारी हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के साथ-साथ चकबंदी निदेशक की भी जिम्मेदारी उनके पास है. IAS आशिमा जैन लघु जल संसाधन विभाग के सचिव हैं. 2008 बैच की आशिमा को नगर विकास विभाग के सचिव के रूप में पोस्टिंग की गई है.

आईएएस गिरवर दयाल सिंह बैच 2008 के अफसर हैं. उन्हें गन्ना उद्योग आयुक्त से तबादला कर राजस्व पार्षद के सचिव बनाया गया है. राजस्व पार्षद के सचिव अनिल कुमार झा को तबादला करते हुए गन्ना उद्योग आयुक्त बनाए गए हैं. अनिल कुमार झा 2012 बैच के अफसर हैं.


ये भी पढ़ें: सरकार करेगी आपकी खेती करने में मदद दे रही 1 लाख रुपये, जाने कैसे उठा सकते है इसका लाभ


 

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News