होमThe BharatBuxar News : चौसा थर्मल के समीप राजद नेता को मारी गोली,...

Buxar News : चौसा थर्मल के समीप राजद नेता को मारी गोली, बक्सर में 3 दिन में 5वीं मौत

बक्सर (Buxar) में सोमवार दोपहर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने राजद मजदूर प्रकोष्ठ के नेता अर्जुन यादव(31) को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अर्जुन को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना चौसा थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट के पास की है.

इस वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. चौसा गोला और थर्मल पावर के आसपास की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं. अर्जुन यादव के घर के पास बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। वहीं, परिजनों ने बताया कि अर्जुन का किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने और क्यों मारी. घटना की सूचना मिलते ही बक्सर एसपी शुभम आर्य और डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटना का पूरा विवरण

स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन अज्ञात अपराधी एक बाइक पर सवार होकर अर्जुन यादव की थार गाड़ी का पीछा करते हुए पहुंचे. अर्जुन ने प्लांट गेट से थोड़ी दूरी पर एक दुकान के पास गाड़ी रोकी और लस्सी लेने लगे. तभी अपराधियों ने उन पर गोलियां चला दीं और बेचनपुरवा गांव की ओर भाग निकले. पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं. थार वाहन को सील कर एफएसएल टीम को बुलाया गया है ताकि आसपास से साक्ष्य जुटाए जा सकें.


ये भी पढ़ें..

प्लांट में पाइपलाइन कार्य से जुड़े थे अर्जुन यादव

अर्जुन यादव बक्सर (Buxar) चौसा में 1320 मेगावाट के निर्माणाधीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट में वॉटर पाइप लाइन के काम से जुड़े थे. वे राजद मजदूर प्रकोष्ठ के नेता भी थे और अक्सर प्लांट में कार्य से संबंधित गतिविधियों में शामिल रहते थे.

परिजनों के अनुसार, अर्जुन अभी अविवाहित थे. उनका एक बड़ा भाई करण यादव है, जिसकी शादी हो चुकी है. दोनों भाई मिलकर घर की आर्थिक जिम्मेदारियों को संभाल रहे थे. अर्जुन सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय थे, जिससे उनकी लोकप्रियता स्थानीय लोगों के बीच काफी थी.

तीन दिन में तीसरी गोलीबारी, पांच मौतें

बक्सर (Buxar) जिले में बीते तीन दिनों में गोलीबारी की यह तीसरी घटना है. शनिवार को अहियापुर में एक ही परिवार पर हमला कर तीन लोगों की हत्या की गई थी. रविवार को नवानगर के अमीरपुर गांव में एक मजदूर ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब सोमवार को अर्जुन यादव की हत्या ने जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एसपी शुभम आर्य ने बताया कि “घटना के हर एंगल की जांच की जा रही है. कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.”

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News

error: Content is protected !!