होमखेल/कूदIPL 2022 में चेन्नई की 7वीं हार:RCB ने CSK को 13 रनों...

IPL 2022 में चेन्नई की 7वीं हार:RCB ने CSK को 13 रनों से हराया, जानिए धोनी ने कितने रन बनाये

द भारत:- IPL 2022 के 49वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हरा दिया है. CSK के सामने 174 का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 160/8 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई. डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. कप्तान एमएस धोनी से फैंस को मैच जिताऊ पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए.

लगातार 3 हार के बाद बेंगलुरु की ये पहली जीत है. टूर्नामेंट में RCB ने अब तक 11 में से 6 मुकाबले जीत चुकी है और 5 में टीम को हार मिली है. वहीं, चेन्नई की 10 मैचों में ये सातवीं हार है. टीम ने केवल 3 मुकाबले जीते हैं.

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग हुए RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 का स्कोर बनाया. महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. CSK की ओर से महीश थीक्षाणा ने 3 विकेट लिए. हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट लिए. उन्होंने मोईन अली (34), रवींद्र जडेजा (3) और ड्वेन प्रिटोरियस (13) को आउट किया.

कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 37 गेंदों में 56 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हुए. पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने नाबाद 85 रन बनाए थे.

टारगेट का पीछा करते हुए CSK की शुरुआत बढ़िया रही. पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों पर 54 रन जोड़े. इस साझेदारी को शाहबाज अहमद ने ऋतुराज को आउट कर तोड़ा.वह 23 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. अगले ही ओवर में रॉबिन उथप्पा 3 गेंदों में 1 रन बनाकर मैक्सवेल को अपना विकेट दे बैठे.

RCB की पारी के 19वें ओवर में महीश थीक्षाणा ने 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर लोमरोर (42), दूसरी गेंद पर हसरंगा (0) और आखिरी गेंद पर शाहबाज अहमद (1) को आउट किया. मैच के 4 ओवर में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए.

इस सीजन अपना दूसरा ही मैच खेल रहे महिपाल लोमरोर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 161.54 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए. वह 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. महिपाल का विकेट महीश थीक्षाणा के खाते में आया. मेगा ऑक्शन में बेंगलुरु ने लोमरोर को 95 लाख रुपए में खरीदा था.

विराट कोहली 33 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोईन अली ने अपनी ऑफ स्पिन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। अपनी पारी में किंग कोहली ने 3 चौके और एक छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 90.91 का था.

इस मैच में मैक्सवेल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया गया, लेकिन वह 3 गेंदों में 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली कवर की दिशा में शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. मैक्सवेल सोच विचार कर रहे थे क्योंकि वहां पर रन था नहीं। इसी बीच उथप्पा ने तेजी से गेंद को लपका और धोनी के पास थ्रो. मैक्सवेल आधी क्रीज पर भी नहीं पहुंचे थे और रन आउट हो गए.

मैच में एक विकेट लेने के साथ ही मोईन अली ने टी-20 क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए. इस फॉर्मेट में ये रिकॉर्ड बनाने वाले मोईन दुनिया के 123वें खिलाड़ी बने. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की। मैच में अली ने 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए. फाफ के अलावा उन्होंने विराट कोहली (33) को भी आउट किया.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB की शुरुआत जोरदार रही. पहले विकेट के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 62 रन जोड़े। दोनों खिलाड़ी बढ़िया लय में नजर आ रहे थे. इस पार्टनरशिप को मोईन अली ने फाफ को आउट कर तोड़ा. वह 22 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
RCB:
 फाफ डु प्लेसिस (c), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (w), महिपाल लोमरोर, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

CSK: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महीश थीक्षाणा।

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News