होमपटनालालू से मिलने भैंस पर 100KM दूर से आया फैन: पटना पहुंचा...

लालू से मिलने भैंस पर 100KM दूर से आया फैन: पटना पहुंचा डेढ़ फीट का सुरेश बोला- वो मेरे भगवान, दर्शन करने आया हूं

 द भारत:- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फैन फॉलोइंग अब भी का नहीं हुई है. शुक्रवार को उनके तीन फैन 100 किमी भैंस की सवारी कर पटना पहुंचे. उन्होंने अपनी यात्रा समस्तीपुर के पूसा से आरंभ की थी.

इनमें एक महज डेढ़ फीट का सुरेश भी हैं. उन्होंने अपने चेहरे पर लालू-राबड़ी जिंदाबाद और सीने पर सीबीआई मुर्दाबाद लिख रखा है. तीनों ने शरीर पर हरा रंग लगा रखा है और राजद जिंदाबाद के नारे लिख रखे हैं.

दरअसल, RJD सुप्रीमो लालू यादव के चाहने वाले लाखों लोग हैं. उनके फैंस अलग-अलग अंदाज में लालू यादव को खुश करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही फैन शुक्रवार को राबड़ी आवास के बाहर पहुंचा. साथ ही साथ सुरेश ने भैंस के शरीर को भी हरे रंग से रंग रखा था.

भैंस पर चढ़कर पहुंचे पटना: बुधवार की रात लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे. तभी से ही उनके फैंस का तांता लगा हुआ है. उनके फैंस को जैसे ही जानकारी मिली कि उनके नेता लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे है. सभी दिन रात देखे बिना राबड़ी आवास के बाहर लाइन लगा रहे हैं.

ऐसे में महुआ निवासी नटवरलाल, सुरेश कुमार, मुनिलाल राय खलीफा तीनों समस्तीपुर के पूसा में निजी नौकरी करते हैं. जैसे उन्हें पता चला कि लालू यादव पटना पहुंचे है, तो ये तीनों भैंस पर ही बैठ कर पटना पहुंच गए.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News