होमपटनातेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग की कुर्सी संभालते ही कहा अब विपक्ष...

तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग की कुर्सी संभालते ही कहा अब विपक्ष को जितना सवाल पूछना है पूछे

द भारत:- तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष को जितना सवाल पूछना है पूछे. रोजगार के बारे में भी पूछे. यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. वे सचिवालय स्थित स्वास्थ्य विभाग में पदभार संभालने के बाद बोल रहे थे.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. ऐसे में मंगलवार को उन्हें स्वास्थ्य के साथ ही पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास के साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग मिला.

तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष से लोकतंत्र मजबूत होगा. इससे हमारा विभाग और सभी अधिकारी अलर्ट रहेंगे. लेकिन विपक्ष को समाज में जहर नहीं बोया जाना चाहिए. भाई को भाई से मत लड़ाओ. जहां पीस होगा वहीं प्रोस्पेरिटी होगी. जहां विपक्ष है वहीं लोकतंत्र है. लेकिन कुछ लोग तो विपक्ष को ही यानी डेमोक्रेसी को भी खत्म करने में लगे हैं.

इससे काम चलने वाला नहीं है. मैं आप लोगों से भी उम्मीद करता हूं कि सरकार को सहयोग कीजिए. जो गलती होती है उसको तो आपलोग दिखाते ही हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार हर पायदान पर नीचे दिखता रहा है और आपलोग भी सवाल उठाते रहे हैं

अच्छे अस्पताल हों, लोगों को दवाएं मिले: तेजस्वी ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों के मिले हम यही चाहते हैं. केवल कागजों पर ही नहीं जमीन पर भी काम हो. समय पर सड़क से लेकर पुल-पुलिया सभी बनने चाहिए. जो भी योजनाएं चल रही हैं उस पर अमल किया जाए. अच्छे अस्पताल हों, लोगों को दवाएं मिले.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News