होमराजनीतिऐसे बचेगी सोरेन की सरकार: CM हाउस से विधायकों को लेकर निकली...

ऐसे बचेगी सोरेन की सरकार: CM हाउस से विधायकों को लेकर निकली 3 बसें:रिसोर्ट में मटन, फिश करी और चावल तैयार

द भार:- झारखंड में सियासी उठापटक के बीच शनिवार को सीएम हाउस से 3 लग्जरी बसों में विधायकों को शिफ्ट किया जा रहा है. बसों में कांग्रेस और JMM के 36 विधायक सवार हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विधायकों के साथ बस में बैठे हुए हैं. उन्होंने विधायकों के साथ सेल्फी भी ली है.

                                                                   विधायकों के साथ सेल्फी लेते हेमंत सोरेन

तीनों बसों को पुलिस सुरक्षा में खूंटी के लतरातू डैम ले जाया जा रहा है. वहां एक अस्थायी रिसोर्ट बनाया गया है. रिसोर्ट के बाहर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बस के पीछे से सीएम हेमंत सोरेन का काफिला भी चल रहा है.

इधर, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बसों में केवल 33 विधायक जा रहे हैं. 10-11 विधायक अभी भी संपर्क में नहीं हैं.

रिसोर्ट में मटन, फिश करी और चावल तैयार: लतरातू डैम के रिसोर्ट में विधायकों के खाने की विशेष व्यवस्था की गई है. विधायकों के खाने के लिए मटन, फिश करी और चावल बनाया गया है. वेजिटेरियन के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

अपडेट्स: झारखंड कांग्रेस ने आज रात साढ़े 8 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि ऑपरेशन लोटस चलता रहता है. महाराष्ट्र में हुआ, दिल्ली में कोशिश हुई. बिहार में भी कोशिश की गई.

कई जगहों पर इन्होंने कोशिश की, इसलिए सावधानी बरतते हुए सब इकट्ठे हैं. विधायकों को ले जा रही बसों में गाने बज रहे हैं. विधायकों का कहना है कि हम पिकनिक मनाने जा रहे हैं. शिफ्टिंग से पहले सीएम हाउस में महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News