होमखेल/कूदPAK vs SA: साउथ अफ्रीका के लिए बारिश फिर बनी विलेन: जीत...

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के लिए बारिश फिर बनी विलेन: जीत के साथ पाकिस्तान पहुंचा टॉप 3 में

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद और शादाब खान के अर्धशतकों की मदद से बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे.

द भारत:- पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका पर बारिश से बाधित मुकाबले में 33 रनों (DLS) से जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल के टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है. इस जीत के साथ उन्होंने सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.

पाकिस्तान टूर्नामेंट का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. बात प्वाइंट्स टेबल की करें तो ग्रुप-2 में पाकिस्तान के ऊपर भारत और साउथ अफ्रीका है. भारत 6 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं साउथ अफ्रीका 5 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद (51) और शादाब खान (52) के अर्धशतकों की मदद से बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे. इस स्कोर के सामने साउथ अफ्रीका 9 विकेट के नुकसान पर 108 ही रन बना सकी.

साउथ अफ्रीका की पारी के 9वें ओवर के बाद बारिश ने दस्तक दी थी जिससे ओवर में कटौती हुई थी. 14 ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य मिला था. आखिरी 5 ओवर में उन्हें 73 रनों की दरकार थी, मगर टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. ऐसे में बारिश एक बार फिर साउथ अफ्रीका के लिए विलन साबित हुई.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News