साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद और शादाब खान के अर्धशतकों की मदद से बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे.
द भारत:- पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका पर बारिश से बाधित मुकाबले में 33 रनों (DLS) से जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल के टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है. इस जीत के साथ उन्होंने सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.
पाकिस्तान टूर्नामेंट का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. बात प्वाइंट्स टेबल की करें तो ग्रुप-2 में पाकिस्तान के ऊपर भारत और साउथ अफ्रीका है. भारत 6 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं साउथ अफ्रीका 5 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद (51) और शादाब खान (52) के अर्धशतकों की मदद से बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे. इस स्कोर के सामने साउथ अफ्रीका 9 विकेट के नुकसान पर 108 ही रन बना सकी.
साउथ अफ्रीका की पारी के 9वें ओवर के बाद बारिश ने दस्तक दी थी जिससे ओवर में कटौती हुई थी. 14 ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य मिला था. आखिरी 5 ओवर में उन्हें 73 रनों की दरकार थी, मगर टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. ऐसे में बारिश एक बार फिर साउथ अफ्रीका के लिए विलन साबित हुई.