होमखेल/कूदआईसीसी T20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 138 रन का...

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 138 रन का टारगेट: सैम करन ने झटके 3 विकेट

द भारत:- टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए. शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली. उन्होंने 28 बॉल का सामना किया.

वहीं, बाबर आजम के बल्ले से 28 बॉल में 32 रन निकले। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट सैम करन ने लिए. वहीं, आदिल रशीद को 2 सफलता मिली.

  • चौथे ओवर में पाकिस्तान की ओर से पहली बाउंड्री आई. क्रिस वोक्स की बॉल पर मोहम्मद रिजवान ने छक्का लगाया.
  • इसके बाद वो 15 रन बनाने के बाद सैम करन की बॉल पर बोल्ड हो गए. मोहम्मद हारिस भी फाइनल मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और 12 बॉल में 8 रन बनाकर आउट हो गए.
  • बाबर आजम 28 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आदिल रशीद ने 12वें ओवर की पहली बॉल पर आउट किया. रशीद ने ये ओवर मेडन डाला. इससे पहले वाले ओवर में लिविंगस्टोन ने 16 रन दिए थे.
  • पूरे वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे इफ्तिखार खान 6 बॉल में जीरो रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट बेन स्टोक्स ने लिया.
  • शान मसूद को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. वो 28 बॉल में 38 रन बनाकर सैम करन की बॉल पर आउट हुए.


    पाकिस्तान- 
    बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ.

    इंग्लैंड- जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News