होमपटनाCM नीतीश पर फिर साधा निशाना; उपेन्द्र कुशवाहा बोले-अब वह बिना पूछे...

CM नीतीश पर फिर साधा निशाना; उपेन्द्र कुशवाहा बोले-अब वह बिना पूछे कोई फैसला नहीं लेते

द भारत: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार अपने ही पार्टी जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले और राजद जदयू के बीच हुई डील को लेकर सवाल उठा रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

सीएम नीतीश पर साधा निशाना: उन्होंने कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश कुमार के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब यह साबित हो गया है कि दोनों पार्टियों के बीच जरूर कुछ डील हुआ है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि कैबिनेट विस्तार पर फैसला तेजस्वी यादव लेंगे जो साफ तौर पर बताता है कि अब कोई फैसला नीतीश कुमार खुद से नहीं ले पा रहे हैं, जबकि कैबिनेट विस्तार करना सिर्फ उनका अधिकार है उनकी बातों से कहीं ना कहीं दिल की बात साबित होते दिखाई दे रही है.

उपेंद्र कुशवाहा ने 19 और 20 फरवरी को होने वाली बैठक को लेकर कहा कि जेडीयू नेतृत्व द्वारा अवैध घोषित किए जाने के फैसले पर आश्चर्य जाहिर किया.

उन्होंने कहा कि यह मेरी समझ से बाहर है कि जिस बैठक में सिर्फ जदयू के कार्यकर्ता को बुलाया गया है. पार्टी रोज कमजोर और बर्बाद होते जा रही है. किसी दूसरी पार्टी के लोगों को नहीं. वह भी इसलिए कि कैसे जदयू को मजबूत किया जाए. उस बैठक को पार्टी गलत बता रही है तो मेरे लिए यह सबसे आश्चर्य की बात है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News