होमपटनापटना में बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम तेजस्वी:बापू सभागार में RJD कार्यकर्ताओं के...

पटना में बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम तेजस्वी:बापू सभागार में RJD कार्यकर्ताओं के हंगामें में टुटा कांच का दरवाजा

द भारत: पटना के बापू सभागार में आज राजद द्वारा कर्पूरी ठाकुर की 35वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद जब तेजस्वी यादव बाहर निकलने लगे, तभी RJD कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया.

इसके बाद बापू सभागार में अफरातफरी मच गई. हंगामे के बीच कांच का बड़ा दरवाजा टूट गया. कई लोगों को चोट आई जिसमें मीडिया कर्मी भी शामिल हैं. हालांकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए.

बापू सभागार का दरवाजा टूटने से कई लोगों के सिर पर कांच भी चुभ गया. साथ ही कई कार्यकर्ताओं ने हंगामे के दौरान मीडिया पर हमला भी किया. एक महिला पत्रकार के पैरों पर कांच गिरने से उन्हें चोट लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जैसे ही तेजस्वी यादव ने दरवाजा के बाहर कदम रखा तभी हंगामा के दौरान ये हादसा हुआ.

कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर था कार्यक्रम: कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि वाकई में कर्पूरी ठाकुर जननायक रहे. उनका राज्य के प्रति योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. आज के दिन हम सिर्फ उन्हें याद ही नही करेंगे बल्कि संकल्प लेंगे कि हम उनके बताए रास्ते पर चलें.

आज वह हमारे साथ नहीं है लेकिन उनके विचार आज भी हमारे साथ हैं. इसके साथ ही तेजस्वी ने लोगों को धन्यवाद भी किया. जिन लोगों ने लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए प्रार्थना की और उन्हें देखने सिंगापुर गए.

उन्होंने कहा कि लालू यादव जल्द ही वापस होंगे. जो लोग लालू यादव को जानते है उन्हें पता होगा कि वह ज्यादा दिन बैठ नहीं सकते. लालू जी हमारे नेता है हम उनके बताए रास्ते पर चलते हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News