द भारत: बेतिया, राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शराब पीना गलत है. लेकिन पूरे बिहार में शराब मिल रहा. मैं यह बताने आया हूं. शराबबंदी लागू हो लेकिन पूरी तरह से लागू हो. उपेंद्र कुशवाहा ने यह बातें मंगलवार को बेतिया में विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान कही.
उपेंद्र कुशवाहा ने बेतिया के गांधी आश्रम भितिहरवा से यात्रा का शुभारंभ किया. उन्होंने 15 मिनट प्रार्थना सभा की तब लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा नहीं, समापन यात्रा किया है. उनके समाधान यात्रा से किसी का कोई समाधान नहीं हुआ.
उपेंद्र कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल है. नीतीश कुमार को इससे सीख लेनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पहले ठीक थे. लेकिन अब 2005 से पहले वाले स्थिति हो गई है. नीतीश कुमार जिसके खिलाफ संघर्ष किए, आंदोलन किया, आज उन्हीं के साथ जाकर मिल गए हैं. इसलिए मैं ने उनसे अलग हो गया और विरासत बचाओ नमन यात्रा कर रहा हूं.