होमखेल/कूदWPL का पहला मैच MI V/S GG:50 रन के अंदर गुजरात की...

WPL का पहला मैच MI V/S GG:50 रन के अंदर गुजरात की 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट: हेमलता क्रीज पर डटीं

द भारत: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच जारी है. गुजरात ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है.

मुंबई ने पहले खेलते हुए 208 रन का टारगेट दिया है. जवाब में गुजरात ने 12.4 ओवर में आठ विकेट पर 49 रन बना लिए हैं. दयालन हेमलता और मोनिका पटेल क्रीज पर हैं.

मानसी जोशी 6 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें साइका इशाक ने LBW कर दिया. इससे पहले, तनुजा कंवर शून्य, स्नेह राणा एक रन, जॉर्जिया वेयरहम 8 रन, एनाबेल सदरलैंड 6 रन, सब्बिनेनी मेघना 2 रन, 3.2 करोड़ की एश्ले गार्डनर शून्य और हरलीन देओल शून्य पर आउट हुईं.

साइका इशाक ने तीन विकेट झटके. नेटली सीवर और अमीलिया केर को दाे-दो विकेट मिले. इजाबेल वॉन्ग के हिस्से एक विकेट सफलता आई.

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट:

  • पहला : हरलीन थर्ड मैन की दिशा में कैच आउट हुई. उन्हें नेटली सीवर की बॉल पर इजाबेल वॉन्ग ने कैच किया.
  • दूसरा : एश्ले गार्डनर को दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर ​​​​​​इजाबेल वॉन्ग ने हेली मैथ्यूज के हाथों कैच कराया.
  • तीसरा : तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर नेटली सीवर ने सब्बिनेनी मेघना को बोल्ड किया.
  • चौथा : एनाबेल सदरलैंड 6 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें साइका इशाक ने बोल्ड कर दिया.
  • पांचवां : 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर इशाक ने बोल्ड कर दिया.
  • छठा : अमीलिया केर ने स्नेह राणा को LBW कर दिया.
  • सातवां: अमीलिया केर ने 8वें ओवर की चौथी बॉल पर कवर्स की दिशा में नेटली सीवर के हाथों कैच कराया.
  • आठवां : मानसी जोशी को साइका इशाक ने LBW कर दिया.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News