द भारत: बिहार विधानसभा में बजट सत्र बैठक में शुक्रवार को मद्य निषेध और निबंधन विभाग का बजट अनुदान मांग पेश किया जाएगा. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शराबबंदी को लेकर जमकर हंगामा के आसार हैं. जाहिर सी बात है जिस शराबबंदी को सफल बता रही है.
सरकार उस पर पैसे खर्च कर रही है, लेकिन शराबबंदी को भारतीय जनता पार्टी असफल बना रही है और इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी प्रदर्शन करेगी और हंगामा भी करेगी. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मद्य निषेध विभाग में कटौती प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा.
तारांकित प्रश्न, अल्प सूचित प्रश्न और शून्य काल लिया जाएगा: शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में तारांकित प्रश्न, अल्प सूचित प्रश्न दिए जाएंगे साथ ही शून्य काल भी लिया जाएगा. इस दौरान पिछले तीन बैठकों का गिलोटिन कार्य भी लिए जाएंगे.
गिलोटिन कार्य वह होते हैं जो बैठकें स्थगित कर दी जाती हैं, उनके जो कार्य होते हैं वह दूसरे बैठकों में समाहित कर दिए जाते हैं. उन तमाम कार्यों को वर्तमान बैठकों में ले लिए जाते हैं. वहीं ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी जाएंगी साथ ही आज ऊर्जा विभाग कि बजट अनुदान मांग है, तो उससे जुड़ी प्रतिवेदन भी मेज पर रखे जाएंगे.
दूसरी पाली में वित्तीय कार्य होंगे. जिसमें 4 विभागों का बजट अनुदान मांग पेश किया जाएगा. यह विभाग हैं और ऊर्जा विभाग, मद्य निषेध और निबंधन विभाग, योजना और विकास विभाग और विधि विभाग के अनुदान बजट की मांग की जाएगी.