होमपटनासम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिखने लगी पार्टी में...

सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिखने लगी पार्टी में नेताओं के बिच दूरी: BJP की गौरव यात्रा में नहीं जुटे लोग

द भारत: पटना में BJP की ओर से आयोजित वीर कुंवर सिंह गौरव यात्रा में 500 लोग भी नहीं दिखे. पार्टी ने जितने लोगों के शामिल होने का दावा किया था, हुआ उसका उलटा. हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, नीरज कुमार बबलू, अमरेन्द्र प्रताप सिंह जैसे कई नेता शामिल हुए.

इसके बावजूद यात्रा में बमुश्किल 500 लोग भी शामिल नहीं हुए. ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या सम्राट चौधरी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी में नेताओं के बीच दूरी बढ़ गई है. लोग ये भी सवाल कर रहे कि आखिर आयोजन से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस नीरज बबलू को अपने आवास पर क्यों करनी पड़ी थी.

नीरज कुमार बबलू ने किया था बड़ी संख्या में जुटान का दावा: पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जहां उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में लोग वीर कुंवर सिंह की गौरव यात्रा में शामिल होंगे. हाथी, घोड़े, बैंड आदि होंगे. हाथी, घोड़े, डीजे तो रहा, लेकिन लोगों की संख्या उम्मीद से काफी कम रही.

बाबू कुंवर सिंह अमर रहें से ज्यादा धार्मिक नारा गूंजा: गौरव यात्रा में कई घोड़ों को सड़क पर खूब दौड़ाए गए. शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश खूब हुई. तेज आवाज के साथ बुलेट सड़क पर दौड़ी, लेकिन भीड़ नदारद रही. इस अवसर पर बाबू कुंवर सिंह की झांकी भी निकाली गई. लेकिन बाबू वीर कुंवर सिंह के जयकारे से ज्यादा डीजे पर जय श्रीराम का नारा गूंजता रहा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News