नई दिल्ली : PM Fasal Bima Yojana: केंद्र सरकार किसानों के फसल के नुकसान की भरपाई के लिए पीएम फसल बीमा योजना चला रही है. बीते मई, जून और जुलाई महीने में आंधी-बारिश से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को 31 जुलाई 2023 से पहले रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बुवाई के पहले से और फसल की कटाई के बाद तक के लिए बीमा सुरक्षा मिलती है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य
PM Fasal Bima Yojana: यह प्राकृतिक आपदाओं में होने वाले फसल के नुकसान से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत जनवरी 2016 में हुई थी. यह योजना बेमौसम बारिश, सूखा और अन्य प्राकृतिक अथवा स्थानीय आपदाओं की वजह से होने वाले नुकसान से बचाती है. योजना के तहत फसल बुआई से पहले, खड़ी फसल या कटाई के 14 दिन बाद तक फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है.
किसान फसल के नुकसान की भरपाई का लाभ ऐसे ले सकते हैं
किसान फसल के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए वह ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसान राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल http://pmfby.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कृषि मंत्रालय के अनुसार फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट http://pmfby.gov.in पर 31 जुलाई 2023 तक पंजीकरण जरूर करवा लें.