होमखेल/कूदWorld Cup: दक्षिण अफ़्रीका के आगे इंग्लैंड ने टेक दिए घुटने, 229...

World Cup: दक्षिण अफ़्रीका के आगे इंग्लैंड ने टेक दिए घुटने, 229 रनों से हारी बटलर की सेना

क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup)  2023 में दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के विशाल अंतर से हरा कर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका ने सात विकेटों पर 399 रनों का पहाड़ खड़ा किया. अफ़्रीकी पारी में हेनरी क्लासेन ने तूफ़ानी शतक जड़ा. तो रीज़ हेंड्रिक्स (85), वैनडर दुंसे (60) और मार्को यानसन (नाबाद 75 रन) ने अर्धशतक बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. 100 रन बनने तक ही उसके आठ खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद मार्क वुड और एटकिंसन के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड की पूरी टीम 170 रन बना कर आउट हो गई.

ये भी पढ़ें: Digital Marketing: ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आप भी ढूंढ रहे हैं? तो फटाफट कर लीजिए डिजिटल मार्केटिंग का ये कोर्स!

इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार

इंग्लैंड की वनडे में सबसे बड़ी हार रही. इससे पहले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें मेलबर्न के मैदान पर 221 रन से हराया था. वर्ल्ड कप (World Cup)  में इंग्लैंड की सबसे बड़ी इससे पहले भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही आई थी. टीम को 1999 में द ओवल के मैदान पर 122 रन से हार मिली थी. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम तीसरी बार ही 100 से ज्यादा रन के अंतर से हारी है.

टेम्बा बावुमा नहीं खेले

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा इस मैच में नहीं खेल सके. बावुमा बीमार हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ऐडन मार्करम ने टीम की कप्तानी की. बावुमा की जगह प्लेइंग-11 में रीजा हेंड्रिक्स को शामिल किया है.

इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव हुए. बेन स्टोक्स ने चोट से उबरने के बाद वापसी की. वहीं क्रिस वोक्स की जगह डेविड विली और सैम करन की जगह गस एटकिंसन ने प्लेइंग-11 में जगह बनाई.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड और रीस टॉप्ली.

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News