Aaj Ka Share Market: आज यानी शुक्रवार 10 नवंबर 2023 को मुथूट फाइनेंस, टोरेंट पावर, अरबिंदो फार्मा और रेल विकास निगम लिमिटेड के स्टॉक्स में उनके नतीजों और बिजनेस अपडेट्स के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है.
मुथूट फाइनेंस
कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि चालू फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में उनके मुनाफे में इजाफा हुआ है. उसका मुनाफा 991 करोड़ रु रहा है. वही, अगर हम एनआईआई की बात करें तो फिर वह 1 हजार 858.4 रु रही है.
टोरेंट पावर
चालू फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफे और आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का मुनाफा इस दौरान बढ़कर 525.9 करोड़ रु पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 481.7 करोड़ रु पर था.
ये बढ़ोतरी कंपनी के मुनाफे में लगभग 9 प्रतिशत की है. टोरेंट पावर इंडियन पावर सेक्टर में लीडिंग ब्रांड्स में से एक है, जिसे 21 हजार 500 करोड़ रु के टोरेंट समूह द्वारा प्रमोट किया गया है.
अरबिंदो फार्मा
अरबिंदो फार्मा ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट वार्षिक आधार पर 85 प्रतिशत बढ़ कर 757 करोड़ रु हो गया. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 410 करोड़ रु का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 7 हजार 219.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक वर्ष पहले ही तिमाही के 5 हजार 739.3 करोड़ रु से 25.7 प्रतिशत अधिक है. अगर हम कंपनी के एबिटडा की बात करें तो फिर यह 1 हजार 373.5 करोड़ रु रहा, जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में 791 करोड़ रु था. कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
रेल विकास निगम लिमिटेड
रेल विकास निगम लिमिटेड (आरएनवीएल) ने चालू फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है. आरएनवीएल ने भी जुलाई- सितंबर तिमाही में मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 370 करोड़ रु हो गया है, जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में 299 करोड़ रु पर था. कंपनी की आय भी वार्षिक आधार पर 4 हजार 908.9 करोड़ रु से बढ़कर 4 हजार 914.3 करोड़ रुपये हो गई है. दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा घट कर 298.3 करोड़ रु हो गया है, एक वर्ष पहले की समान अवधि में 315.9 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का एबिटडा मार्जिन भी वार्षिक आधार पर घटा है और यह 6.4 प्रतिशत से घटकर 6.1 प्रतिशत हो गया है.
नोट: यहां पर हम आपको आज के शेयर मार्केट (Aaj Ka Share Market) के शेयर के बारे में बताते है नाही की निवेश करने की सलाह दे रहे है. इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय एक्सपर्ट्स से राय जरूर लें.