होमशेयर मार्केटTop 5Stocks On Today: आज के दिन ये पांच टॉप शेयर आपकी...

Top 5Stocks On Today: आज के दिन ये पांच टॉप शेयर आपकी लगा देंगे लॉटरी, निवेश करने का अच्छा मौका!

Top 5Stocks Today: शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कमजोरी पर बंद हुए हैं. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 187 अंक की कमजोरी पर 65794 के लेवल पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक की कमजोरी पर 19731 अंक के लेवल पर बंद हुआ. शुक्रवार को निफ्टी मिडकैप 100 में 0.15 फीसदी की मामूली तेजी तर्ज की गई जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.36% की तेजी दर्ज की गई. निफ़्टी आईटी और निफ़्टी बैंक इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की गई.

शेयर बाजार के टॉप गैनर्स में एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर शामिल थे जबकि टॉप लूजर में एसबीआई, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और बीपीसीएल के शेयर शामिल थे.

ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर से ऑनलाइन पेमेंट पर रोक की संभावना, जानें क्या है पूरा मामला?

पांच शेयरों के बारे में बता रहे

अगर आप भी आज के शेयरों में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको आज के उन पांच शेयरों (Top 5Stocks Today) के बारे में बता रहे हैं जिनके भाव में शुक्रवार को 20 फ़ीसदी का अपर सर्किट लगा था. इनमें टाटा इन्वेस्ट कॉर्प, जीई पावर इंडिया, बीसीपीएल रेलवे इंफ्रा, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक और ऊर्जा ग्लोबल के शेयर शामिल है.

शेयर बाजार की कमजोरी के दौर में भी शुक्रवार को 20 फ़ीसदी तक का अपर सर्किट करने वाले यह शेयर आपको सोमवार को भी अच्छी कमाई करने में मदद कर सकते हैं.

शुक्रवार को Tata Invest Corp के शेयर में 20.00 फीसदी की तेजी आई थी और इसके भाव 3905.15 रुपए पर पहुंच गए थे.

GE Power India के शेयर में 19.98फीसदी की तेजी आई थी और इसके भाव 211.35 रुपए पर पहुंच गए थे.

BCPL Railway Infra. के शेयर में 19.68 फीसदी की तेजी आई थी और इसके भाव 105.76 रुपए पर पहुंच गए थे.

AGS Transact Tech के शेयर में 18.14 फीसदी की तेजी आई थी और इसके भाव 92.69 रुपए पर पहुंच गए थे.

Urja Global के शेयर में 18.11फीसदी की तेजी आई थी और इसके भाव 12.72 रुपए पर पहुंच गए थे.

नोट: यंहा हम आपको कंपनी के शेयर के बारे मे बताते है, निवेस करने से पहले अपने एक्स्पर्ट्स से राय जरूर ले.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News