बिहार की राजनीति (Bihar Politics ) में एक बार से उथल पुथल मचने वाला है. वो भी 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले ही. चुकी इस बीच जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता RCP सिंह (RCP SINGH) ने यह खुला ऐलान कर दिया है कि वह बीजेपी छोड़कर अब अपना खुद का एक दल बनाने की तैयारी में हैं. उन्होंने एक निजी समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि ‘मैं जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के नई पार्टी का ऐलान करूंगा. इसके बाद मैं पूरे बिहार में घूमूंगा. लोग कहेंगे तो चुनाव भी लड़ूंगा.
इधर पटना में उन्हें लेकर पोस्टर लगे हैं. पोस्टर पर लिखा है -टाईगर अभी जिंदा है…टाइगर रिटर्न्स. पोस्टर शंकर पटेल और अमर सिन्हा ने लगवाया है.
ये भी पढ़ें..
- BPSC 70th Combined Exam : बिहार में SDM, DSP बनने का सुनहरा मौका, BPSC ने निकाली 2027 पदों पर भर्ती, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल
- Jharkhand Assembly election 2024 : झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, 2 चरणों में होगी वोटिंग, यहाँ देंखे पूरा शेड्यू’ल
बीजेपी में पूरी इज्जत मिली
RCP सिंह (RCP SINGH) ने बताया कि उन्हे बीजेपी में पूरी इज्जत मिली. बीजेपी के जितने सीनियर लीडर हैं, सबसे मेरी व्यक्तिगत संबंध हैं. सबके साथ हमने काम किया है. कहीं कोई दिक्कत नहीं थी. समस्या कहां पर आती है, सिर्फ मैं नहीं हूं, मेरे साथ बिहार के बहुत सारे लोग हैं. उन सबको लगा कि अभी जिस तरह से बिहार में माहौल है, उस हिसाब से नई पार्टी बननी चाहिए. जो लोग उदास हो चुके हैं, उनको लगता है कि कुछ नहीं हो रहा है. लेकिन अब होगा.
देश में जितनी पार्टियां बनती हैं, लोकतंत्र के लिए अच्छा होता है. हर एक पार्टी की अपनी-अपनी रणनीति होती है. मेरा तो सालों का संगठन का अनुभव रहा है. पहले 28 साल तक सरकारी संगठन में रहा. फिर 14 साल तक राजनीति संगठन में हूं. सरकार में काम करने का भी मौका मिला और पार्टी में भी काम किया है.
11 मई को बीजेपी में हुए थे शामिल
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह 11 मई 2023 को बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें दिल्ली के बीजेपी ऑफिस में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.
आरसीपी सिंह (RCP SINGH) ने कहा था, नीतीश जी बोलते हैं कि देश में कोई काम नहीं हो रहा है. वो देखें आज देश कहां चला गया है और बिहार कहां खड़ा है. पहले नीतीश को क्राइम से नरफत थी. उन्हें C से बहुत प्रेम है और C से चेयर होता है, इसलिए कुर्सी के मोह में सारा काम कर रहे हैं. बिहार में आज 2005 से भी बुरे हालात हैं.
आरसीपी टैक्स अभी जिंदा है- भाई वीरेंद्र
वहीं, आरजेडी के सीनियर नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने इस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये पोस्टर बता रहा है कि आरसीपी टैक्स अभी जिंदा है. अभी वसूली हो रहा है और टैक्स लग रहा है.
2022 में आरसीपी सिंह ने सादे पेपर पर लिखकर JDU से इस्तीफा दे दिया था.
6 अगस्त 2022 को जेडीयू से इस्तीफा दिया था
आरसीपी सिंह ने 6 अगस्त 2022 को जेडीयू से इस्तीफा दिया था. जेडीयू छोड़ने के ठीक 9 महीने बाद 11 मई 2023 को दिल्ली में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी. बीजेपी के सीनियर नेता धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था, लेकिन पार्टी में भी उचित स्थान नहीं मिलने की वजह से हाशिए पर चल रहे हैं.
ऐसी चर्चा है कि आरसीपी सिंह एक बार फिर से सक्रिय होने वाले हैं. जल्द ही नई पार्टी की घोषणा करेंगे. जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. यही वह वजह है कि समर्थकों की ओर से आरसीपी सिंह की तस्वीर के साथ पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं.