द भारत:- चुनावी रणनीतिकार के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले प्रशांत किशोर इन दिनों पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने एक महीने पहले एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर चुनावों के बीच में पैरामिलिट्री फोर्स पर कोई हमला नहीं हुआ तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच जीत हार का बड़ा फासला रहने वाला है। यानी कि टीएमसी जीतेगी और भाजपा बड़े अंतर से हारेगी।
ठीक महीने भर पहले @PrashantKishor ने कहा था कि यदि चुनाव के बीच पैरामिलिट्री फोर्स पर हमला ना हुआ तो बीजेपी कुछ भी कर ले लेकिन TMC से अपनी हार का फ़र्क़ कम नहीं कर सकेगी.अब #NaxalAttack हो गया है.ये आशंका सच कैसे हो गई? जवाब है किसी के पास? pic.twitter.com/QILDwYyoZh
— Nitin Thakur (@thenitinnotes) April 4, 2021