होममनोरंजनइंटरनेट पर हुई हिट और मिल गया बिहार की इस लड़की को...

इंटरनेट पर हुई हिट और मिल गया बिहार की इस लड़की को साउथ की फिल्म में लीड रोल

Vivek Kumar yadav

द भारत:- सहरसा के एक छोटे से गांव से निकल संचिता बसु यादव ने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय किया है। जो कि एक गांव की लड़कीं के लिए बड़ी उपलब्धि है। संचिता बसु यादव साउथ फिल्म से अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत मुख्य अभिनेत्री के रूप में कर रही है।

सोशल मीडिया पर डांस की वीडियो पोस्ट कर नाम बनाने वाली संचिता बसु के एकाउंट पर 11 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोवेर्स है। सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के सतुआहा पंचायत के महा महादेव मठ गांव निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ कंपनी राय व रवीना राय की पुत्री संचिता को साउथ की एक फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका मिलने से गांव में जश्न और खुशी का माहौल है इंटरनेट पर धूम मचा रही संचिता बसु ने पहले तो टिकटोक स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई l

उसके बाद स्नेक एप पर सिंगिंग ऑन डांस के क्षेत्र में 11 मिलीयन फॉलोअर्स जुटाए। एक छोटे से गांव से निकली इस लड़की की प्रतिभा के सभी लोग कायल हैं संचिता ने बताया कि वह माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर में 10वीं की छात्रा है वह इस बार मैट्रिक की परीक्षा देगी परीक्षा के तुरंत बाद साउथ की फिल्म के लिए उनकी शूटिंग हैदराबाद में शुरू होगी l

उनके इस सफलता पर गांव के सभी लोगों में खुशि का माहौल है बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि वह शुरू से ही अभिनय में अपना करियर बनाना चाहती थी साउथ की फिल्म में लीड हीरोइन का रोल मिलने से उसका सपना सच साबित होने जैसा है संचिता कहती है कि वह अपने घर में टेलीविजन पर डांस देखा करती थी और मोबाइल पर शॉर्ट वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने लगी  जब मां और पिताजी को पता चला कि ऐसा करती है तो उन्होंने भी पूरा सहयोग किया l

अपने माता-पिता को अपना प्रेरणा स्रोत बताते हुए उसने कहा कि घर वालों एवं कार्मेल स्कूल के शिक्षकों का सहयोग हमें मिला मेरी मौसी की पुत्री नीतू कुमारी मेरा वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया करती थी इससे मुझे काफी सहयोग मिला स्नेक एप्पस्टार के रूप में प्रसिद्ध होने पर पहले तो गाना गाने का ऑफर मिला जिसमें फिर से उड़ना एल्बम में उन्हें गाने का अवसर मिला l

जिसमें करोना महामारी के बीच सकारात्मक सोच के साथ लोगों को करोना वायरस से लड़ने की प्रेरणा देती नजर आई। जी म्यूजिक के बैनर तले उन्होंने कई एल्बम में काम किया फिल्म इंटरटेनमेंट के निर्माता सुशील पांडे के एलबम मे गाना गा चुकी है गीत के म्यूजिक डायरेक्टर ए लक्ष्मीकांत है।

संचिता के पिता इलाके के संपन्न किसानों में एक है जबकि माता गृहणी है। उनके माता-पिता ने बताया कि संचिता को शुरुआत में ही फिल्मों के प्रति लगाव था वह वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दी थी उन लोगों ने बेटी को कभी रोका नहीं। संचिता ने बातचीत के क्रम में बताया कि वह बॉलीवुड के फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं l

बिहार के लड़कियों के लिए उन्होंने कहा कि टैलेंट अगर आपके अंदर है तो कोई आप को रोक नहीं सकता सोशल मीडिया ने पूरी दुनिया तक आपकी पहुंच को बढ़ाया है आपको घर बैठे इंटरनेट पर वह उचित प्लेटफार्म मिल रहा है जहां से आप अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं।सकारात्मक सोच के साथ किया गया कोई प्रयास सफल नहीं होता।

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News